Categories: Crime

दूल्हे ने माँगा दहेज़, दुल्हन ने कहा देती हु जी

नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मीनगर में दहेज की मांग का मामला सामने आया है, लेकिन दुल्हन ने ऐसा फैसला किया जो दूसरों के लिए नजीर बन गया। दूल्हन ने दहेज देकर शादी की रस्म आगे निभाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन की इस दिलेरी ने  दूल्हा और उसके पिता को हवालात की हवा खाने को मजबूर कर दिया।

क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से उमेश का परिवार जब बरात लेकर लक्ष्मीनगर पहुंचा तो शादी की धूम थी। द्वार पूजा, जयमाल से लेकर तमाम रस्म-ओ-रिवाज निभाए जा रहे थे। यहां तक कि मंडप में जो नजारा बहुत कम दिखता है वह भी था- दूल्हा-दुल्हन का डांस। इतने के बाद वह घड़ी आई जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को परंपरा के मुताबिक एक-दूसरे को अपने हाथों से खिलाते हैं। इसके बाद सबको इंतजार फेरे का था। लेकिन दुल्हा-दूल्हन के साथ बैठकर खाने के बाद जब बारी दोनों परिवारों के साथ बैठकर खाने की आई तो हंगामा हो गया। आरोप है कि अचानक दूल्हे ने फेरे के लिए एक शर्त रख दी। आरोपों के मुताबिक दूल्हे ने दहेज की मांग की। वर पक्ष  ने वधू पक्ष से 51 हजार रुपये नकद मांगे। इसके अलावा एक लाख रुपये बाइक के लिए मांगे।
इस मांग के बाद खुशियों की जगह आंसुओं ने ले ली। कहा जा रहा है कि दहेज न देने की विवशता जताई गई और मनाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वर पक्ष अपनी मांग पर अड़ गया तो दुल्हन ने एक फैसला कर लिया। फैसला ऐसा जो नजीर बन जाए। दूल्हन ने दहेज देकर शादी की रस्म आगे निभाने से इनकार कर दिया। इस तनाव और उहापोह ने दुल्हन की मां-मौसी सहित कई रिश्तेदारों को तबीयत इतनी बिगाड़ दी कि उसे अस्पताल में दाखिल करने की नौबत आ गई।
आरोप तो यहां तक है कि दूल्हे के चाचा ने दुल्हन के पिता के साथ इतनी मारपीट की कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की नौबत आ गई। न तो हाथ की मेंहदी पल में टूटते रिश्ते की तरह अपनी रंगत खोते हैं और न ही दर्द। दोनों को जाते-जाते वक्त तो लगेगा। लेकिन इस बीच पापा की इस दुलारी ने अपनी दिलेरी से वो कर दिखाया, जिसकी वजह से दहेज मांगने के आरोपी हवालात की हवा खा रहे हैं। हालांकि दूल्हा उमेश की मां तमाम आरोपों को नकार रही हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस का रवैया भी हैरान करता है। दहेज मांगने का आरोप लगने के बावजूद पुलिस ने घटना के एक दिन बाद तक दूल्हा और उसके पिता को हिरासत में ही लिया। जबकि कानून के जानकारों के मुताबिक उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। क्या दिल्ली पुलिस इस मामले में वर पक्ष के प्रति ज्यादा उदार नहीं बन रही? दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल तो उठते रहेंगे, लेकिन जैसा दावा है उसके मुताबिक बहादुर दुल्हन ने कथित दहेज लालचियों के साथ रिश्ता जोड़ने से इनकार कर देश की दूसरी बेटियों के लिए मिसाल तो पेश की ही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago