Categories: Crime

25/4/2016 आगरा बाह समाचार नीरज परिहार के साथ


बाइक संग युवक ने लगाया नदी में छलांग
आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र के चम्बल घाट नदी में सोमवार सुबह एक युवक ने मोटर साईकिल सहित चम्बल पेन्टून पुल से नदी में छलांग लगा दी। जिसे देख वहॉ मौजूद गोताखोरों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अम्बाह निवासी हेमन्त पुत्र पप्पू की ससुराल कस्बा पिनाहट के मौहल्ला रघुनाथपुरा में हैँ । कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके पिनाहट आई थी। सोमवार को वह अपनी पत्नी को लेने यहॉ आया हुआ था। ससुरालियों ने युवक से अपनी बेटी को कुछ दिन बाद ले जाने के लिए कहा तो साथ ले जाने की जिद को लेकर पत्नी से कहा सुनी के साथ युवक का विवाद हो गया। जिस पर वह नाराज होकर मोटर साईकिल से पिनाहट के चम्बल घाट पहुुचा जहॉ युवक ने पेन्टून पुल से आत्म हत्या करने के लिए मोटर साईकिल सहित चम्बल नदी में छलांग लगा दी। इसे देखकर वहॉ लोगों ने गोताखोरों को बताया। तो मौजूद गोताखोरों ने नदी में कूदकर समय रहते युवक को पानी से निकालकर उसकी जान बचा ली। मगर काकी प्रयास के बाद उसकी मोटर साईकिल को नही निकाला जा सका। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर आत्म हत्या का प्रयास करने वाले युवक को थाने ले आयी। और युवक के परिजनों को सूचना देकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिटटी की ढाय गिरी दो सगे भाई दबे
आगरा-पिनाहट । थाना मंसुखपुरा क्षेत्र में मिटटी खोदने गये दो सगे भाइयों के उपर मिटटी की ढाय गिर गयी। जिसमें वह दब गये। वहॉ से गुजर रहे ग्रामीणों ने बमुश्किल मिटटी को हटाकर उन्है बाहर निकाला। जहॉ उन्है गम्भीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव मंसुखपुरा निवासी सोनू पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष , करुआ पुत्र जगदीश उम्र 30 वर्ष दोनो सगें भाई सोमवार को सुबह घर के लीपने के लिए बीहड के मिटटी खदान से मिटटी लेने गये थे। तभी मिटटी खोदते वक्त मिटटी की ढाय उपर से गिर पडी जिसमें दोनों सगे भाई दब गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर वहॉ से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा तो दो युवक मिटटी की ढाय गिरने के नीचे दबे हुए थे। उन्हौने अन्य एकत्रित ग्रामीणों की मदद से मिटटी हटाकर दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला। दोनों युवकों की सॉसे चलते हुए देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुचे परिजनों ने दोनों को गम्भीर हालत में आगरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहॉ दोनों युवकों की हालत गम्भीर बनी हुई है।


ग्रामोदय से भारत उदय के तहत हुई बैठक
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के गॉव विप्रावली और गजौरा में सोमवार को ग्रामोदय से भारत उदय के तहत एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। जिसमें केन्द्र सरकार के तहत ग्राम पंचायतों में घर घर शौचालय ,विद्युत व्यवस्था, खरंजे , पक्की सडके , स्ट्रीट लाइटे , पेयजल समस्या आदि विकास कार्यो को लेकर सम्पूर्ण चर्चा की गयी। और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को समझाया गया।जिस पर ग्रामीणों ने केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की। इस दौरान पंचायत सेकेटरी चेतन शर्मा, ग्राम प्रधान गुडडी देवी, ग्राम प्रधान गजौरा संतोश कुमार, धर्म्रन्द्र कुमार, देवी सिंह, रघुनाथ वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

राज्य पोषण योजना का कार्यक्रम हुवा आयोजित
आगरा-पिनाहट ।  राज्य पोषण मिशन एक कार्यक्रम बी आर सी कार्यालय पिनाहट पर आयोजित किया गया।जिसमें आंगनवाड़ी विभाग व् सी एच सी के डॉक्टरों के द्वारा ग्राम प्रधानों का राज्य पोषण मिशन के तहत अभिमुखीकरण किया गया।उन्हें बालविकास व् स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी वक्ताओं ने कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों केप्रभावी ढंग से लागु करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रतिनिधि अपर्णा पालीवाल ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का संचालन ABRC नारायण हरी यादव ने किया।इस कार्यक्रम पर उनकी लिखी कविता की सब लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर सीडीपीओ अपाला सिंह, सीडीपीओ अमिता गुप्ता, डॉ कपिल यादव, डॉ शालिनी, डॉ संजीव, आलोक मिश्रा, सुनील मिश्रा अस्वनी वर्मा, मूलचंद,अभिषेक, पुन्नीलाल, आदि प्रधान उपस्थित रहे।

दबंग ने की महिला से छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज।
आगरा-बाह।थाना बाह क्षेत्र के गांव इंद्राइनी निवासी (धन्नू की पत्नी सोमवती दोनों काल्पनिक नाम ) घर में रविवार को आंगन में सोरही थी।आरोप है कि तभी देर रात गांव का ही दबंग व्यक्ति जयसिंह घर की दीवल फादकर घुस आया और उसने घर में सोरही महिला को दबोच कर छेड़छाड़ कर दी।चीख पुकार सुनकर परिजन जाग गए तब तक आरोपी दीवार कूदकर भाग गया।वही महिला और उसके पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दबिश दे रही है।आरोपी फरार हैं।

पांच लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र में रविवार रात को पुलिस गस्त कर रही थी।तभी पार्वतीपुरा के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा हुआ था जिसे पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा   शक होने पर उसे दबोच लिया तलाशी में युवक से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक पुत्र तेजपाल निवासी पार्वतीपुरा बताया पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago