Categories: Crime

सत्ता की हनक में की सपा नेताओ ने so के साथ धक्का मुक्की

ब्यूरो रिपोर्ट मलपुरा: दुकान के विवाद में मारपीट और गोली कांड के बाद भी समझौता पूरा न होने पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। सपा नेता की पैरवी में पुलिस को देख दूसरा पक्ष भड़क उठा। एसओ से धक्कामुक्की की गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश भी हुई।

मामला मिढ़ाकुर का है। दुकानों को लेकर विवाद में पिछले दिनों गोलियां चली थीं। इसमें एक गोली शफीक पुत्र हाजी हनीफ कुरैशी के पेट में लगी। मामले में सपा नेता रवि चौधरी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद थाने पर बिठाए रखा। बाद में सुलह के लिए समय देकर छोड़ दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे समझौते के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी ओर से दुकानें हफ्तेभर में खाली करने की शर्त रखी। इस संबंध में लिखा पढ़ी भी हो गई और लिखित समझौता एसओ को दे दिया गया। समय गुजरने के बाद दुकानें खाली नहीं हुई तो पीड़ित पक्ष मंगलवार को सड़कों पर उतर आया। उन्होंने दुकानें नहीं खुलने दीं। जमकर हंगामा कर दिया।
थानाध्यक्ष मलपुरा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, तो भीड़ में मौजूद एक युवक ने पत्थर फेंक दिया। इस पर थानाध्यक्ष ने शफीक के चाचा काले उर्फ रहीस का गिरेबान पकड़ लिया। यह देख भीड़ उग्र हो गई। थानेदार से धक्का-मुक्की कर दी। अन्य पुलिसकर्मियों को भी हाथों में लाठी-डंडा लेकर दौड़ा दिया। वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयपुर हाईवे पर जाम करने की कोशिश करने लगे। सूचना पर आए एसडीएम सदर एमपी सिंह, सीओ अछनेरा एसके शर्मा आ गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया।
दोनों पक्ष जता रहे दुकानों पर हक

हनीफ ने करीब 25 साल पहले रामगोपाल, हरगोपाल और प्रभुदयाल से दुकानों का बैनामा कराया था, जबकि रवि के भाई रघुनाथ ने इसी वर्ष दामोदर से बैनामा दिखाया है। एसडीएम ने दोनों बैनामा जांच के लिए भेजे हैं। उनका कहना है कि फर्जी बैनामा मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

18 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

19 hours ago