कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर की गोविन्द नगर पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को पकड़ा है ,जो पहले लक्जरी कारो को चुराता था ,और बाद में उनपर मोटर साइकिल का नंबर डाल कर और सपा का झंडा लगाकर बड़े ही रौब से उन्हें चलता था और सीधे साधे लोगो को बाद में उन गाडियों को बेंच दिया करता था lपकड़े गये शातिर के पास तीन लक्जरी कारे बरामद हुई है।
एसपी साउथ ने मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कल शाम के समय दादानगर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक से एक एक्स यू वी कार निकली जिसे रोका गया पर नही रुकी ,आगे जाकर जब कार को दौड़कर पुलिस ने रोका तो उससे कागज मांगे तो उस व्यक्ति की बातचीत से कुछ शक होने पर एप पर गाडी का नम्बर डाल कर देखा तो वह एक मोटर साइकिल का निकला ,जिसपर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया lबाद में पुलिस पूंछतांछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सागर बधावन बताया और उसकी निशान देहि पर दो और ;लक्जरी कारे बरामद की lपुलिस की जांच और तफदीश में पकड़े गये शातिर ने बताया कि यह काम वह लम्बे अरसे से कर रहा है और बहुत धनोपार्जन कर चूका है। फिलहाल पुलिस पकड़े गये शातिर को जेल भेज रही है ,और उसकी निशान देहि पर और जगहों पर छापेमारी कर रही है l