Categories: Crime

असलहे के बल पर युवती को सबके सामने उठा ले गया सभासद

बहराइच : एक मोहल्ला निवासी युवती को क्षेत्र का सभासद गुरुवार शाम असलहे के बल पर अगवा कर ले गया। रात भर खोजबीन करने के बाद युवती के परिवारीजनों ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने सभासद को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। तीन स्थानों पर दबिश भी दी गई है लेकिन अब तक न तो युवती का सुराग लग सका है न ही सभासद का।रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला रविदास नगर निवासी सभासद वकील अहमद ने गुरुवार शाम क्षेत्र निवासी एक 20 वर्षीय युवती को उसके घर के पास से तमंचे के बल पर दबोच लिया।
युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक सभासद युवती को गाड़ी पर बैठाकर भाग निकला। लोगों ने युवती के घर में सूचना दी तो खोजबीन शुरू हुई। युवती के परिवारीजनों के साथ मोहल्ले के लोग रात भर अपहरण करने वाले सभासद और युवती की तलाश करते रहे लेकिन सुराग नहीं लग सका। फिर परिवारीजनों ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष रामसूचित वर्मा ने बताया कि युवती के परिवारीजनों की तहरीर पर सभासद वकील अहमद को नामजद करते हुए अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस छापेमारी कर रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago