Categories: Crime

अपने ही नवजात पुत्र की हत्यारिन माँ भेजी गयी जेल

झज्जर। चार दिन पूर्व अपने ही पेट से जन्म लेने वाले नवजात को छठी की रात पानी की टंकी में डुबो कर मारने वाली महिला को अदालत ने चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हांलाकि मजिस्ट्रेट के सामने पेश करते समय आरोपी महिला के चेहरे पर घटना को लेकर दुख तो काफी दिखाई दिया। बाद में आरोपी महिला मजिस्ट्रेट के सामने भी फफक-फफक कर रोई भी,जिससे ऐसा लग रहा था कि उसे इस ह्रदयविदारक घटना के प्रति काफी पछतावा है लेकिन माननीय मजिस्ट्रेट ने आरोपी महिला से बिना कोई सवाल किए उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उधर, घटना के प्रति आरोपी महिला का ससुराल पक्ष काफी सदमे में दिखाई दिया। आरोपी महिला की सास बिमला व पति नरेश घटना को लेकर काफी दुखी दिखाई दिए। दोनों ने यह तो माना कि कोमल ने जिस तरह से अपनी ही कोख से जन्मे बच्चे को अपने ह्रदय पर पत्थर रख कर पानी में डुबोकर मारा, इस प्रकार की घटना को कोई सौतेली मां ही अंजाम दे सकती है।
साथ ही वह यह भी कहते दिखाई दिए कि यदि कोमल अपने किए पर यदि अब भी गलती स्वीकार कर ले तो उसे परिवार माफ कर देगा। पति नरेश ने कहा कि शादी के बाद से कभी भी कोमल ने ससुराल में रहते हुए इस प्रकार का कोई अपराध नहीं किया कि जिससे यह लगता हो कि वह इस तरह के घिनौने अपराध को अंजाम देने तक भी पहुंच सकती है। लेकिन छठी की रात उसके मन में ऐसा क्या आया कि उसने अपने नवजात को ही अद्र्ध रात्रि के बाद बाथरूम में बनी पानी की टंकी में डुबो दिया। नरेश व उसकी मां बिमला ने इस साजिश में किसी और के शामिल होने की बात से इनकार किया है।
उधर, अदालत में पेश करने से पहले पुलिस के सामने आरोपी महिला कोमल ने अलग-अलग बयान दिए। एक बयान तो यह था कि उसका परिवार काफी गरीब है और वह नहीं चाहती थी कि जब कूंआ पूजन के समय जो छूछक उसके घर से आए वह कर्ज लेकर उसके परिजन उसकी ससुराल भेजे। दूसरा बयान यह भी था कि छठी का जश्र मनाए जाने के बाद जब वह अपने नवजात को दूध पिला रही थी तो उसी दौरान ही उसका दूध उसकी नवजात की सांस में अटक गया। उसीसे भयभीत होकर उसने ऐसा कदम उठाया।
आखिर क्या था मामला
बेरी के गांव गौच्छी में चाद दिनों पूर्व एक परिवार में जन्म लेने वाले नवाजात को छठी का जश्र मनाए जाने के बाद बाथरूम की टंकी में डुबो दिया गया था। अगले दिन सुबह नवजात का शव पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला था। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस नवजात की हत्या के पीछे परिवार का ही कोई सदस्य शामिल है। लेकिन इस बात का अहसास परिवार वालों की तो बात छोड़ स्वयं पुलिस को भी नहीं था कि नवजात को मौत के घाट उतारे जाने के पीछे उसकी मां का भी हाथ हो सकता है। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए।
pnn24.in

Recent Posts

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…

16 hours ago

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…

16 hours ago

छठ महापर्व से देव दीपावली तक: घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…

16 hours ago

वाराणसी: शहर के सबसे बड़े जघन्य हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5 लोंगो की हुई थी हत्या, जांच ने पकड़ा अब नया मोड़

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…

20 hours ago

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…

20 hours ago