Categories: Crime

हे कलयुगी गुरु, तूने कर दिया गुरु-शिष्या रिश्ते को शर्मशार- नोयडा का मामला

गुरु और शिष्य के पावन रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के ही एक प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे हमबिस्तर होने का ऑफर दिया. इतना ही नहीं, उसने इस बात को किसी को भी न बताने के एवज में परीक्षा में बैठने और यूनिवर्सिटी में टॉप करने का भी प्रलोभन दिया. अटेंडेंस कम होने का फायदा उठाते हुए प्रोफेसर ने उसे करियर में सक्सेस के कई अनोखे गुर भी बताए. आरोपी प्रोफेसर ने कहा कि बस वन नाइट स्टैंड और तुम जिंदगी में बहुत तरक्की करोगी
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का है, जहां एक प्रोफेसर पर अपनी छात्रा के साथ अश्लील बातें करने और उसे सेक्स का ऑफर देने का आरोप है. जब यह बात अन्य स्टूडेंट को पता चली तो हंगामा खड़ा हो गया. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने की कोशिश की. वहीं स्टूडेंट ने छेड़छाड़ को लेकर जीबीयू के प्रशासनिक कार्यालय का घेराव किया और प्राध्यापक को विश्वविद्यालय से निकालने की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की.
इस घटना से नाराज सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने एकत्र होकर कुलपति के ऑफिस का घेराव किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, छात्रों ने कुलपति के ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से बाहर निकालने की मांग की.
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की फर्स्ट ईयर इलेक्टॉनिक्स की एक छात्रा ने यह आरोप लगाए हैं. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे अटेंडेंस कम होने की बात कहकर ऑफिस में बुलाया और छात्रा को कॉलेज में टॉप कराने की बात करते हुए ऑफिस का दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया. इसके बाद वह छात्रा से एक रात की बात कहकर अश्लील हरकत करने लगा, जिसका छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी प्रोफेसर ने उसे धमकी दी की वह उसका करियर खराब कर देगा.
छात्रा के बाकी साथियों को जब इसका पता चला तो सभी ने प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से हटाने की मांग की. छात्रों का हंगामा बढ़ता देख यूनिवर्सिटी में पुलिस को बुलाया गया.
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago