Categories: Crime

सलमान खान ने कहा धन्यवाद अखिलेस यादव जी

मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने मुजफ्फरनगर में अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए सीएम अखिलेश यादव द्वारा मुहैया कराई गई सुविधा के लिए उनको धन्यवाद कहा है. सलमान खान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुजफ्फरनगर की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए उनकी तारीफ की है.

सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चल रही थी, इस दौरान प्रशासन ने भी सलमान की फिल्म की शूटिंग के मद्देनजर मोर्चा संभाला था और हर तरीके से शूटिंग में सहयोग किया था जिसके बाद ‘सुल्तान’ फिल्म की जितनी शूटिंग मुजफ्फरनगर में होनी थी वो पूरी हो गई थी.
सलमान ने ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को और मुजफ्फरनगर के पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया. सलमान ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि मुजफ्फरनगर के लोगों के सहयोग के बिना शूटिंग नहीं हो सकती थी. सलमान ने कहा, ‘मैंने शूटिंग के दौरान वहां खूब एन्जॉय किया.’
फिल्म ‘सुल्तान’ एक पहलवान की जिंदगी पर बेस्ड है. अली अब्बास जफर की निर्देशित इस फिल्म में सलमान हरि‍याणवी रेसलर की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म ईद 2016 पर रिलीज होगी, जिस दिन शाहरुख की ‘रईस’ भी रिलीज होगी
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago