Categories: Crime

आगरा 3 km तक फैली भीषण आग सैकड़ों पशु-पक्षी जिंदा जले

आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत सूर सरोवर पक्षियों पक्षी विहार कीठम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिक्राल रूप धारण कर लिया। आग जंगल के करीब 3 किलोमीटर के दायरे में फ़ैल गई। आग कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग में सैकड़ों जानवर भी जलकर राख हो गए। आग बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार टूटने से लगी। गर्मी के कारण आग जंगल में फ़ैल गई। आग में फसे पशु-पक्षियों की चीख पुकार से पूरा कीठम थर्रा उठा। आग इतनी भीषण थी कि किसी की भी हिम्मत उन्हें बचने कि नहीं हुई और सैकड़ों पशु पक्षी आग कि भेट चढ़ गए।
वर्तमान में कीठम में भारत का इकलौता भालू रेस्क्यू सेंटर है, जिसमें करीब 100  से अधिक भालू हैं। आग से उन्हें कोई नुकसान नही हुआ है, लेकिन वो विचलित हो गए। आग से हुए नुकसान के आंकलन के लिए डीएम, डीएफओ समेत बड़े अधिकारी मौके पर जाएंगे। डीएम पंकज कुमार ने बताया कि एक टीम वहां का दौरा करेगी और नुकसान का आंकलन किया जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

9 hours ago