कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। शहर में खाली पड़े घर का ताला तोड़कर घुसे चोरो ने लगभग 14 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला । जब घरवालो वापस आये तो उनके होश उड़ गए चोरो ने घर में मौजूद सोने चांदी के गहनों समेत लाखो रुपया समेट कर रफूचक्कर हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है और जांच कर रही है ।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास के रहने वाले लखनलाल गुप्ता अपने परिवार समेत चित्रकूट शादी समारोह में शामिल होने गए थे । लखनलाल जब वापस आये और घर का ताला खोलकर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए । घर में मौजूद अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमे रक्खा सोने चांदी के जेवरात,, लाखो रुपये,, एफडी सब गायब था । लखनलाल ने चोरी की सूचना कल्याणपुर थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है ।
कल्याणपुर थाने के डिप्टी एसपी राजेश कुमार का कहना है कि लखनलाल शादी में गए थे इनका घर बंद था रात में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । जांच की जा रही है जल्दी ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा ।