कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। गैंग बनकर मोटरसाइकिल से वारदातों को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके पास से कई महंगे मोबाइल फोन सोने की अंगूठी के साथ एक देशी तमंचा वा चार ज़िंदा कारतूस बरामद किये है । इन बाइकर्स का चार लोगो का गैंग है जिसके दो सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
कानपुर महानगर में काफी समय से सक्रिय बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । यह गैंग अपनी बाइकों से लोगो का पीछा करने के बाद सुनसान जगह देखकर मोबाइल फोन सोने की चेन छीनकर रफूचक्कर हो जाते थे । कल्याणपुर पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटे गए आधा दर्जन से ज्यादा महंगे मोबाइल फोन सोने की अंगूठी बरामद हुयी है ।
एसएसपी शलभ माथुर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो लोगो की गिरफ्तारी की गयी है । यह मोबाइल फोन वा चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे । इन्होने कई थाना क्षेत्रो में कई घटनाओं को अंजाम दिया है । एसएसपी ने बताया कि इनका चार लोगो का गैंग है जोकि अलग अलग बाइकों पर चलते है । यह लोगो बाइकों से मोबाइल फोन लूट वा चेन स्नेचिंग की घटनाएं करते थे । गिरफ्तार किये गए अंकुर वा नितेश दोनों कानपुर के रहने वाले है इनके दो साथी अभी फरार है जल्दी ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी ।