Categories: Crime

महिला ने लगाया अपने जेठ पर आरोप

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। घरेलू हिंसा की जड़ें हमारे समाज और परिवार में गहराई तक जम गई हैं…इसके खिलाफ अगर कोई महिला आवाज मुखर करती है तो उसे इसकी सजा भुगतनी पड़ती है…इस घरेलू हिंसा के पीछे पैसा, लालच, वासना, जैसे कई कारण होते हैं…लेकिन कानपुर में एक युवती के साथ वो सारे काम किए गए जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
जिस घऱ को मंदिर समझा वहां हैवान रहते थे…ये शायद इस युवती और उसके परिवार को नहीं पता था…बड़े अरमानों के साथ पिता ने बेटी को विदा तो किया…लेकिन ससुराल पहुंचते ही पिता के साथ ही बेटी के अरमानों पर पानी फेर दिया गया…दरअसल कन्नौज की रहने वाली इस युवती की शादी 22 अक्टूबर 2015 को कानपुर के एक पेंट व्यवसाई के बेटे रोहित अग्रवाल से हुई…युवती के मुताबिक काकादेव थाना क्षेत्र के पाण्डु नगर स्थित ससुराल में ही रहने वाले पति का बड़ा भाई शादी के बाद से ही उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा… इसकी जानकारी जब उसने पति को दी तो पति ने उसे जमकर मारा पीटा…और अपने बड़े भाई के साथ हम बिस्तर होने का दबाव डालने लगा…

युवती के मुताबिक उसके पति रोहित अग्रवाल की पहले ही चार शादियां हो चुकी हैं…साथ ही भाभी से भी उसके अवैध संबंध हैं…इसकी जानकारी होने पर जब उसने विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसे बुरी तरह पीटा…उसे नशे की गोली दी जाने लगी…कई दिन उसे भूखा प्यासा कमरे में बंद रखा गया…मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई….साथ ही जबरन उसका एबॉर्शन तक कराया गया…लोक लाज के डर से वो काफी दिन चुप रही…इस बीच उससे दहेज की मांग की जाने लगी….
इस पूरे मामले को लेकर ये युवती 20 अप्रैल को एसएसपी से मिली…जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर काकादेव थाने में मामला दर्ज किया गया…फिलहाल मामले की जांच अभी चल रही है….
अब ये युवती न्याय के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है…उसका कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती वो चुप नहीं बैठेगी..
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago