Categories: Crime

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर यातायात प्रतिबन्ध

वाराणसी। ताबिश अली। दिनांक 01.05.2016  को मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जनपद वाराणसी मे आगमन/भ्रमण के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वाराणसी  डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। यह यातायात नियम सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। वाराणसी के यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी रुट डाइवर्जन प्लान इस प्रकार है।

1- डिग्गी (वाराणसी-जौनपुर सीमा)
जौनपुर के तरफ से आने वाले बड़े वाहनो को डिग्गी (वाराणसी-जौनपुर सीमा) के आगे नही जाने दिया जायेगा तथा अन्य हल्के वाहन को पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा से दाहिने मोंड़ दिया जायेगा।
2- पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा
जौनपुर के तरफ से आने वाले हल्के/मध्यम श्रेणी के वाहनों को पुराना बाबतपुर एयरपोर्ट तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा जो बड़ागांव-जन्सा-कपसेठी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- भोजूबीर तिराहा
पुलिस लाइन के तरफ से भोजूबीर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को पुलिस लाइन चौराहा से दाहिने ओर पाण्डेयपुर की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
4-कचहरी गोलघर-
कचहरी चौराहा से अम्बेडकर पार्क व सर्किट हाउस की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को कचहरी चौराहा से एल0टी0 कालेज रोड़ पर मोंड़ दिया जायेगा जो पाण्डेयपुर अथवा महावीर मन्दिर होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
4- आशियाना तिराहा
नेहरु पार्क से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को आशियाना तिराहा से पोस्ट आफिस रोड पर मोड़ दिया जायेगा जो दाहिने से मुडकर कैन्टोमेन्ट होते हुए फूलवरिया होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेगा।
6- मलदहिया चौराहा
मलदहिया की ओर से मरीमाई व अंधरापुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को मलदहिया चौराहा से इंगलिशिया लाइन व सिगरा/साजन की तरफ मोड दिया जायेंगा।
7- लाइट सिग्नल (चौकाघाट)
चौकाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लाइट सिग्नल से सीधे तेलिया बाग की तरफ मोड़ा जायेगा किसी भी प्रकार के वाहन को अंधरापुल की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
8-लकड़ी मण्डी
गोलगड्डा की तरफ से आने वाले वाहनो को कैण्ट/धर्मशाला की ओर ओवरब्रीज/सर्वीस रोड से किसी भी प्रकार के वाहनो को नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को लकडीं मण्डी से संस्कृत विश्वविधालय की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
9-चांदपुर चौराहा से लहरतारा
चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को चांदपुर चौराहा से आगे नही आने दिया जायेगा।
10- डाफी
डाफ़ी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन बीएचयू की तरफ नही आने दिया जायेगा।
11- विश्वसुन्दरी पुल
पुल से कोई भी वाहन सामने घाट होते हुए बीएचयू/रविदास गेट की तरफ नही आने दिया जायेगा।
12- नरिया तिराहे
तिराहे के पास से कोई भी वाहन बी0एच0यू0 की तरफ नही जायेगा। इन वाहनो को  नरिया तिराहे से कन्दवा होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
13- भिखारीपुर
तिराहे से कोई भी वाहन बी0एच0यू0 की तरफ नही जायेगा। इन वाहनो को चितईपुर होते हुए अमरा-अखरी के तरफ निकाला जायेगा।
14- अमरा
अखरी की तरफ से कोई भी बड़ा वाहन शहर के तरफ नही आयेगा।
15- प्रधानमंत्री के प्रस्थान समय (सायं 07.00 बजे) से अस्सीघाट से रविदास गेट, मालवीय गेट बीएचयू, डीएलडब्लू, लहरतारा, कैण्ट, अंधरापुल, नदेसर, ताज होटल, वरूणा पुल, जेपी मेहता, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ, बाबतपुर एयरपोर्ट तक समस्त प्रकार के वाहनो पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा ।
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रमों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे।
इस यातायात प्रतिबन्ध से एंम्बुलेंस तथा शव वाहन मुक्त रहेगे
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

1 hour ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

2 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago