रवि पाल
मथुरा। थाना रिफाइनरी परिसर में शुक्रवार दोपहर को नवनिर्मित इमारत के एक कमरे का लेंटर के ऊपर लगा हुआ प्लास्टर अचानक पूरा नीचे गिर गया। कमरे में सो रहे तीन सिपाहियों ने बमुश्किल अपनी जान बचायी।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर थाना रिफाइनरी परिसर में स्थित नवनिर्मित इमारत के एक कमरे में तीन सिपाही मुनीष यादव, आनंद कुमार व रामकुमार सो रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक कमरे की छत के लेंटर के ऊपर लगा सारा प्लास्टर नीचे गिर गया। आवाज़ सुनकर सारे सिपाही हड़बड़ा कर जाग गये। और जान बचाने के लिए बाहर भागे। इस घटना से सिपाहियों के होश उड़ गये। आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
लगभग 6 माह पूर्व बनी इस इमारत के क्षतिग्रस्त होने से यह प्रतीत होता है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। कमीशनखोरों को यह समझना चाहिए की कुछ पैसे का लालच किसी की जान के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है। किसी भी सरकारी इमारत के निर्माण के समय प्रशासन को जाँच कराकर यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री, निर्माण के लिए उत्तम है भी या नहीं।