रवि पाल
मथुरा। बीपीसीएल और एचपीसीएल डिपो पर होने वाली तेल चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह ने रविवार को थाना रिफाइनरी परिसर में बीपीसीएल व एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली।
मीटिंग में डिपो के सुरक्षाकर्मियों को तेल माफियाओं द्वारा धमकाने, तेल चोरी में मदद करने को दबाब बनाने, बाउंड्री कूदकर अंदर जाने और तेल चुराने के प्रयास को विफल करने पर मंत्रणा की गयी। एवं वहाँ तत्काल पुलिस उपलब्ध कराई जा सके, इसलिए एक चौकी की व्यवस्था पर सहमति हुयी है। जिसे एचपीसीएल व बीपीसीएल के अधिकारी जल्द बनवाकर देंगे।
थाना व बीपीसीएल डिपो के बीच करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी है। तेल माफियों द्वारा जब भी यहाँ चोरी का प्रयास किया जाता है, तो डिपो सुरक्षाकर्मी जब तक पुलिस को सूचना करते हैं तब तक तेल माफिया बमूरी व अँगनपुरा के जंगलों से होकर भाग जाते हैं। इनको उसी वक़्त तत्काल धर-दबोचने के लिए एक चौकी की व्यवस्था की जा रही है। जहाँ एक पुलिस टीम हर समय डिपो की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। बीपीसीएल और एचपीसीएल के अधिकारियों ने चौकी के लिए जमीन, दो कमरे, बाथरूम, पीने का पानी एवं बिजली आदि की व्यवस्था कर जल्द ही चौकी का निर्माण कराकर पुलिस को देने का वायदा किया है।