कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। थाना कल्याणपुर के सामने सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला और उसके आठ माह के बच्ची की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.पुलिस ने शव क अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज घटना के कारणों की जाँच में जूट गई है। वही मृतिका के मायके वालो ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.जिससे आजिज आकर महिला ने के साथ ट्रैन के आगे कूद कर जान दे दी है।
कल्याणपुर के साहब नगर निवासी सोनू वर्मा की शादी सात साल पहले निशा नाम की लड़की से हअा था। सोनू दादानगर फैक्ट्री एरिया में काम करता है। आज सुबह निशा अपने छः वषीय अभिषेक को कल्याणपुर स्कूल छोड़ कर सब्जी लेकर घर जा रही थी। क्रासिंग पार करते समय तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सुचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही निशा के मायके वालो ने आरोप लगाया है की पति सोनू और उसके घर वाले आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते थे जिससे ऊब कर निशा ने अपने आठ माह के बच्चे के साथ कासगंज फरकाबाद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है।