Categories: Crime

बीएसए के निरिक्षण में एक प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षक सस्पेंड

बलिया। अरविन्द सिंह। बीएसए डॉ़  राकेश सिंह ने बुधवार को दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर विद्यालय बंद मिले,जिस पर बीएसए ने सम्बंधित विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बीएसए ने एक प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को सस्पेंड किया है।शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के उप्रावि चांदपुर का निरीक्षण बीईओ द्वारा28अप्रैल को किया गया था,जिसमें सहायक अध्यापिका प्रमिला सिंह25अप्रैल से लगातार अनुपस्थित मिली थी। इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था,लेकिन उसका जबाब उन्होंने नहीं दिया। इस पर उन्हें55 सस्पेंड करते हुए बीएसए ने किया है।

इसी तरह प्रावि महराजपुर के प्रधानाध्यापक अवधेश चौहान के विद्यालय का निरीक्षण बीईओ पंदह द्वारा27अप्रैल को किया गया था। इस दौरान22अप्रैल से प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले थे। यही नहीं,उस दौरान न तो छात्र उपस्थिति पंजिका मिली थी,ना ही एमडीएम बन रहा था। इसे दृष्टिगत रखते हुए बीएसए ने अवधेश चौहान को सस्पेंड करते हुए त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित किया है। इससे इतर बीएसए ने गुरुवार को नगर शिक्षा क्षेत्र के प्रावि पुलिस लाइन का निरीक्षण सुबह7.10बजे किया। विद्यालय बंद मिला। प्रावि हरिपुर नम्बर-1भी बंद पाया गया। अमर शहीTद मंगल पांडेय प्रावि मिड्ढ़ी सुबह7.25बजे बंद मिला। प्रावि चौक पश्चिमी खुला था। अध्यापक उपस्थित थे,लेकिन छात्र मौजूद नहीं थे। प्रावि आजाद में सभी अध्यापक मौजूद मिले,लेकिन28के सापेक्ष06छात्र उपस्थित मिले। प्रावि जवाहर,प्रावि जगदीशपुर,प्रावि तिलक व इंदिरा जूहा स्कूल पर नामांकित छात्रों के सापेक्ष काफी कम बच्चे मिले। पूमावि बलिया पर दोशिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले,जबकि एक शिक्षिका अनुपस्थित थी। एक शिक्षक को चिकित्सकीय अवकाश पर दिखाया गया। प्रावि गांधी के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। प्रावि बेदुआ पर मनोज सिंह व प्रावि बनकटा नम्बर-2पर शहनाज बेगम अनुपस्थित मिली। प्रावि नरायण पर छात्र उपस्थिति शून्य पायी गयी। प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रावि विजयीपुर के निरीक्षण में59के सापेक्ष02बच्चें उपस्थित मिले। प्रावि सुभाषनगर बंद मिला। प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी वशिक्षामित्र अनुपस्थित रही। इसके अलावा बीएसए ने प्रावि चौक व सीयर क्षेत्र के प्रावि भुवारी का निरीक्षण किया। उक्त सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए ने दिया है। इसके अलावा बीएसए डॉ़  राकेश सिंह ने गुरुवार को अनुदानित शिक्षा क्षेत्र पंदह के बाबा दशरथ पूमावि बाछापार पर कार्यरत राजेन्द्र यादव का वेतन तत्काल रोकने का आदेश जारी किया है। विदित हो कि इनके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायत मिली थी,जिस पर बीएसए ने सत्यापन रिपोर्ट आने तक वेतन आहरण पर रोक लगा दिया। इसके अलावा बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के कन्या जूहा लेदुही का निरीक्षण गुरुवार को किया। विद्यालय पर दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित शिक्षिकाओं कावेतन बीएसए ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago