इसी तरह प्रावि महराजपुर के प्रधानाध्यापक अवधेश चौहान के विद्यालय का निरीक्षण बीईओ पंदह द्वारा27अप्रैल को किया गया था। इस दौरान22अप्रैल से प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले थे। यही नहीं,उस दौरान न तो छात्र उपस्थिति पंजिका मिली थी,ना ही एमडीएम बन रहा था। इसे दृष्टिगत रखते हुए बीएसए ने अवधेश चौहान को सस्पेंड करते हुए त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित किया है। इससे इतर बीएसए ने गुरुवार को नगर शिक्षा क्षेत्र के प्रावि पुलिस लाइन का निरीक्षण सुबह7.10बजे किया। विद्यालय बंद मिला। प्रावि हरिपुर नम्बर-1भी बंद पाया गया। अमर शहीTद मंगल पांडेय प्रावि मिड्ढ़ी सुबह7.25बजे बंद मिला। प्रावि चौक पश्चिमी खुला था। अध्यापक उपस्थित थे,लेकिन छात्र मौजूद नहीं थे। प्रावि आजाद में सभी अध्यापक मौजूद मिले,लेकिन28के सापेक्ष06छात्र उपस्थित मिले। प्रावि जवाहर,प्रावि जगदीशपुर,प्रावि तिलक व इंदिरा जूहा स्कूल पर नामांकित छात्रों के सापेक्ष काफी कम बच्चे मिले। पूमावि बलिया पर दोशिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले,जबकि एक शिक्षिका अनुपस्थित थी। एक शिक्षक को चिकित्सकीय अवकाश पर दिखाया गया। प्रावि गांधी के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। प्रावि बेदुआ पर मनोज सिंह व प्रावि बनकटा नम्बर-2पर शहनाज बेगम अनुपस्थित मिली। प्रावि नरायण पर छात्र उपस्थिति शून्य पायी गयी। प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रावि विजयीपुर के निरीक्षण में59के सापेक्ष02बच्चें उपस्थित मिले। प्रावि सुभाषनगर बंद मिला। प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी वशिक्षामित्र अनुपस्थित रही। इसके अलावा बीएसए ने प्रावि चौक व सीयर क्षेत्र के प्रावि भुवारी का निरीक्षण किया। उक्त सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए ने दिया है। इसके अलावा बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने गुरुवार को अनुदानित शिक्षा क्षेत्र पंदह के बाबा दशरथ पूमावि बाछापार पर कार्यरत राजेन्द्र यादव का वेतन तत्काल रोकने का आदेश जारी किया है। विदित हो कि इनके खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायत मिली थी,जिस पर बीएसए ने सत्यापन रिपोर्ट आने तक वेतन आहरण पर रोक लगा दिया। इसके अलावा बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के कन्या जूहा लेदुही का निरीक्षण गुरुवार को किया। विद्यालय पर दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित शिक्षिकाओं कावेतन बीएसए ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…