वाराणसी। ताबिश अली। शुक्रवार को बिहार में बदमाशों ने सीवान के हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में वाराणसी के पत्रकारों ने स्वर्गीय राजदेव रंजन की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट की शोक सभा कर श्रधांजलि अर्पित की। पत्रकार पप्पू मिश्रा ने कहा कि बिहार के सीवान में हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो राजदेव रंजन की निर्मम ह्त्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
काशीवार्ता के पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने पत्रकार राजदेव रंजन की ह्त्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए नीतीश सरकार से हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी मांग की। साथ ही पुरे देश में पत्रकारों की निर्शन्स ह्त्या की निन्दा की। अपने सम्बोधन में तारिक़ आज़मी ने बिहार सरकार को आड़े हाथो लेते हुवे हत्यारो की तत्काल गिरफ़्तारी और पीड़ित पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता तथा एक मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने कहाकि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान अजय राय, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, तारिक़ आज़मी, आलोक श्रीवास्तव, प्रवीन चंद्रा, पप्पू मिश्रा, पप्पू श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि, राजू मल्होत्रा, अरशद आलम, राकेश सिंह, के.एल.शाही, विकास यादव, आदित्य गुप्ता, ध्यानचंद शर्मा, अमित श्रीवास्तव, जेपी सिंह, रेहान, अजय, विवेक विश्वकर्मा, पंकज सिन्हा, नोमेश, राशिद, अजयंत गुप्ता, लियाकत अली, मो.अकील, निशांत तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।