Categories: Crime

छेड़खानी से त्रस्त परिवार ने लगाई एसएसपी से सुरक्षा की गुहार

वाराणसी। नीलोफर बानो। चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर कला गांव में विगत 9 अप्रैल को हुई छेड़खानी में एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया । उक्त घटना में गवाही के सिलसिले में 3 मई को न्यायालय से वापस लौटते समय पीड़िता की परिवार सहित घातक पिटाई भी की गई। घटना की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस से कोई सहयोग न मिलने पर परेशान पीड़िता के परिवार ने आज एसएसपी से मदद एवं सुरक्षा की गुहार लगाई I

जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता हरिलाल चौहान विकास खंड चोलापुर के ग्राम बेनीपुर कला के वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। चुनावी रंजिश में विरोधियों ने मानमर्दन हेतु उनकी बेटी अंजू को निशाना बनाया I सुनियोजित तरीके से घर के समीप गांव की मनबढ़ युवकों धर्मेंद्र चौहान एवं गंगा चौहान द्वारा छेड़खानी की गई। छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़िता के पूरे परिवार की पिटाई की गई। जिसका मुकदमा चोलापुर थाने में दर्ज है। छेड़खानी केस में जब सुलह का दबाव काम न आया तो आरोपियों ने अपने सहयोगियों ग्राम कटारी निवासी राजेश सिंह , शुभम सिंह एवं गोलू सिंह के साथ पीड़िता के न्यायालय से गवाही से लौटते समय परिवार सहित हाकी और राड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें पीड़िता के पिता एवं माता दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चोलापुर थाने के सामने करीब घंटा भर चक्का जाम भी किया पर नतीजा सिफर रहा। हमले के एक पखवाड़े बीत जाने के बाद भी  पिता हरिलाल अपने पैरों पर नहीं चल पा रहे हैं। आरोपियों के छींटाकशी के वजह पीड़िता का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आरोपी एवं उसके सहयोगी लगातार पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। दो दो गंभीर घटनाओं के बाद भी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का थाने में अक्सर आना जाना लगा रहता है। पुलिस की मूकदर्शक बने होने से आरोपी बेखौफ घूम रहें है तथा पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago