एस एच ओ हरिदयाल सिंह थाना साहिबाबाद के अनुसार पूनम तलाक शुदा थी और अब अपने भाई और भाभी के पास जी 132 बी फ़्लैट में लाजपतनगर में ही रह रही थी कल यानि 30 अप्रैल को पूनम फ़्लैट के बहार फोन पर बात कर रही थी जिस पर उसकी भाभी सोनी द्वारा एतराज किया गया और पूनम से पुछा कि क्या नीलू से बात कर रही हो बस इसी बात पर दोनों में कहा सुनी हो गयी और वह इस हद तक पहुँच गयी कि भाभी सोनी और बहन अनीता ने पूनम के सर पर सिल बट्टे से वॉर किये जिसके कारन पूनम की मौत हो गयी थी पूनम की हत्या की रिपोर्ट पूनम की बहन के लड़के ने ही अपनी अपनी मामी और मौसी के खिलाफ थाना साहिबाबाद में लिखाई थी क्योंकि उस लड़के का पालन पोषण पूनम ने ही किया था जिसके आधार पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी और पुलिस ने जाँच के बाद आज पूनम की भाभी सोनी और बहन अनीता को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।और वह सिल बट्टा भी बरामद कर लिया है जिससे पूनम को मौत के घाट उतारा गया था पुलिस द्वारा पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बताया कि पूनम अक्सर अपने प्रेमी नीलू से फोन पर बात करती थी जिसका विरोध ये घर वाले लगातार करते थे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…