बांसवाड़ा। शीबा। दूसरे की पत्नी के साथ इश्क लड़ना एक शख्स को भारी पड़ गया और उसे जान गंवानी पड़ी। मामला लोहरिया का है। यहां शादी समारोह में एक ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मर्डर के पीछे अवैध संबंधों को कारण बताया।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो ये सच्चाई यूं सामने आई।
वारदात के दिन 27 अप्रैल की शाम 5:30 बजे नरेश जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिस पर नरेश ने कॉल देखा तो वह तलवाड़ा निवासी ठेकेदार लालशंकर बुनकर (40) का था।जिस पर वह गुस्से में आ गया और तीनों आरोपी साथियों को बुलाया।फिर दो बाइक पर सभी लोहारिया आए। वहां लालशंकर के मिलते ही नरेश ने चाकू से वार शुरू कर दिए।बाकी साथियों ने ठेकेदार पकड़े रखा। आरोपी अपने साथ चाकू के अलावा तलवार और धारियां भी लेकर आए थे।जब पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए करीब 50 लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि ठेकेदार का संबंध परतापुर निवासी एक महिला के साथ था।पुलिस ने जब उसका फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड परतापुर निवासी महिला के पति नरेश बुनकर के मोबाइल की लोकेशन निकालनी चाही, तो वह भी बंद पाया गया।जिस पर शक गहराया तो दोनों की कॉल डिटेल खंगाली। ऐसे में नरेश की लोकेशन लोहारिया की सामने आई । कॉल डिटेल के आधार पर नरेश के साथी जौलाना निवासी विनोद बुनकर, उलाई निवासी सुरेश आदिवासी और गढ़ी निवासी भरत आदिवासी के शामिल होने का सबूत मिला। सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने वारदात में शामिल होना कबूला।फिलहाल मुख्य आरोपी नरेश अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।नरेश की पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी थी। उसके पति की डेथ हो जाने के बाद उसकी शादी नरेश के साथ हुई थी।नरेश अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इसके खिलाफ स्थानीय थाने में पहले भी रिपोर्ट दर्ज है।