Categories: Crime

कानपुर – एसपीओ कर रहे खुली रिवाल्वर लगा कर वाहन चेकिंग

कानपुर। दिग्विजय सिंह। जिले में वाहन चेकिंग अब पुलिस नहीं बल्कि एसपीओ कर रहे है। जींस और सफ़ेद शर्ट, चेहरे पर रौब, कमर में खुला रिवाल्वर लगाए इन महोदय को आप एसटीएफ का आदमी या फिर पुलिस अधिकारी समझ रहे होगें। लेकिन यह एक एसपीओ हैं। इससे भी भी ज्यादा हैरान करने वाली तस्वीरें तब सामने आई जब पुलिस के दरोगा और सिपाही को किनारे बैठे नजर आए।
एसपीओ वाहनों को रुकवाता और खुद उनकी चेकिंग करता और जाने का आदेश देता। कानपुर शहर में देर रात ग्रांड चेकिंग अभियान चलाया गया था। बेकनगंज थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में सहयोग करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के एसपीओ डॉ. परवेज को बुला लिया।
एसपीओ महोदय रौब ज़माने के लिए अपनी कमर में खुला रिवाल्वर लगाकर पहुंचे और गाड़ियों को रोककर चेकिंग करते रहे। जब डॉ. परवेज अख्तर से इस बाबत पूछा गया तो वह रौब में बोले ‘मैं एसपीओ हूं और सहयोग के लिए पुलिस ने बुलाया है’। जब एसपीओ महोदय से पूछा गया की खुला रिवाल्वर क्यों लगाए है तो उनका जवाब था कि इसका लाइसेंस है।
इस बाबत जब डिप्टी एसपी विवेक त्रिपाठी से पूछा गया तो उनका कहना था कि एसपीओ को मदद के लिए बुलाया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान कोई भागने या पुलिस पर हमला करने का प्रयास करें तो यह उसको रोकते है। खुली रिवाल्वर लगाने के मामले पर जब सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि अगर ऐसा कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago