Categories: Crime

आगरा – ला छात्र-छात्राओ का हंगामा जारी।

  • एलएलबी छात्रों का विवि मे जोरदार प्रदर्शन
  • पहले कुलपति सचिवालय पर ताला तोडने की कोशिश
  • फिर परीक्षा नियंत्रक न मिलने पर कार्यालय मे तोड़फोड़
  • विवि ने आक्रोश को देखते हुए बनायी जांच कमेटी
आगरा। फरहान खान। एलएलबी के छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा..आगरा कॉलेज के लॉ छात्र-छात्राएं लामबंद होकर विवि पहुंचे और कुलपति और रजिस्ट्रार कार्यालय पर खूब हंगामा किया..अधिकारियों के न मिलने से गुस्साएं छात्रों ने पहले कुलपति सचिवालय का ताला तोड़ने की कोशिश की..और फिर इसके बाद परीक्षा नियंत्रक कार्यालय मे तोडफोड़ कर दी..

एलएलबी और बीएएलएलबी सेंकेंड ईयर के छात्रों का रिजल्ट घोषित होने के बाद से शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है..मूल्याकंन मे लापरवाही और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एलएलबी के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को विवि जा पहुंचे और कुलपति सचिवालय पर जुटकर जोरदार नारेबाजी की..उनके प्रदर्शन को देखकर जब कुलपति सचिवालय का गेट बंद कर दिया गया तो आक्रोशित छात्रों ने ताले को पत्थर से तोडने की भी कोशिश की..
नेट-
ये हंगामा काफी देर तक चला लेकिन कुलपति कार्यालय मे नही थे..लिहाजा छात्र सीधे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर जा पहुंचे..लेकिन वे भी कार्यालय मे नही मिले..जिसके बाद उनका आक्रोश फूट पड़ा..और उन्होने कार्यालय का फर्नीचर उठाकर फैंक दिया..उनके साथ आये युवकों ने कार्यालय मे तोड़फोड़ कर दी..
नेट-
हंगामे के दौरान छात्र लगातार आक्रोशित थे क्योकि विवि मे कोई भी अधिकारी उनकी समस्या को सुनने को राजी नही था..हंगामा बढा तो पुलिस ने आकर मामले मे हस्तक्षेप कर छात्रों को शांत कराया..इसके बाद विवि के अधिकारी कार्यालय मे पुहंचेययउन्होने इस तरह से विरोध कर रहे छात्रों के द्वारा विरोध करने के लिए तोड़फोड़ करने को निंदनीय बताया..
इस मामले को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है..लिहाजा विवि ने आक्रोश को देखते हुए एक जांच कमेटी बना दी है..जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट विवि अधिकारियों को सौंपेगी..उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी..
इस मामले मे एलएलबी छात्र लगातार इस तरह से उन्हे फेल किये जाने का विरोध कर रहे है..उनका आरोप है कि उन्हे जानकर फेल किया है..यही कारण है वे कभी विवि अधिकारियों का घेराव करते हैं तो कभी कॉलेज प्राचार्य का..लेकिन फिलहाल उन्हे राहत मिलती नही दिख रही..
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago