Categories: Crime

स्वामी प्रसाद का बड़ा हमला , कहां – गद्दार मैं नही मायावती 10 करोड़ में बिकती बसपा की टिकट ।

बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो गद्दार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये उपाधि मायावती को शोभा देता है. मौर्य ने बेबाकी के साथ कहा कि बीएसपी अपने सिद्धांतों से भटक गई है. आज तक के खास कार्यक्रम ‘पंचायतआज तक’ के मंच से मायावती पर जमकर हमला बोला.
स्वामी प्रसाद का बड़ा हमला , कहां – गद्दार मैं नही मायावती 10 करोड़ में बिकती बसपा की टिकट ।
स्वामी प्रसाद मौर्य की कही बड़ी बातें:

1. बीएसपी सिद्धांतों से हट गई है.
2. बीएसपी में पैसा लेकर टिकट देने का परंपरा.
3. ऊंची जाति के लोगों को टिकट 10 करोड़ रुपये तक बेची जाती है.
4. डेढ़ से 2 करोड़ रुपये तक SC और ST के लिए टिकट का दाम.
5. मायावती का और मनोबल नहीं तोड़ना चाहता हूं.
6. मायावती से हमने अच्छे उम्मीदवारों को टिकट देने की बात की थी.
7. हमने कभी परिवार के लिए टिकट की मांग नहीं की.
8. मायावती अपने मुताबिक कानून बनाती हैं और तोड़ती हैं.
9. मायावती खुद गद्दार हैं, उन्होंने अपनी उपाधि मुझे देने का काम किया है.
10. मायावती ने कांशीराम और अंबेडकर के सिद्धांतों के साथ गद्दारी की.
11. हमने हमेशा दलित-पिछड़ों की बात की है.
12. जितना जनाधार मायावती का है उतना मेरा भी है.
13. बेटे-बेटी के लिए मायावती से कभी टिकट नहीं मांगा है.
14. मेरे बगावत के बाद 4 लोगों को बुलाकर टिकट दिया गया.
15. बहनजी को राजनीति करना सिखा दूंगा.
16. किस पार्टी में जाएंगे ये फिलहाल फैसला नहीं लिया हूं. हमने प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया है, उनकी राय लेंगे.
17. मेरे इस्तीफे के बाद चुनाव से पहले लड़ाई में बीएसपी नंबर तीन पर चली गई है.
18. मैंने अनुशासन में रह कर राजनीति की.
19. मायावती की आज की बैठक में 48 विधायक मौजूद थे, कुछ विधायक मेरे संपर्क में थे.
20. मायावती या तो दुरुस्त हो जाएंगी, पटरी पर आएंगी या राजनीति छोड़ देंगी.
21. विधायकों में भ्रम पैदा करने के लिए मेरा टिकट काटा गया.
22. नसीमुद्दीन सिद्दकी के परिवार के कई लोग चुनाव लड़े.
23. मुझे टिकट मांगना होता तो किसी ऐसी सीट से मांगता
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

17 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

21 hours ago