Categories: Crime

सरकार को आयी शहीद मुकुल द्विवेदी के परिवार की सुध, मुख्यमंत्री बोले 15 को मथुरा आऊँगा

रवि पाल
मथुरा। मथुरा कांड के बाद लगातार हो रहे विरोध के चलते अब माननीय मुख्यमंत्री को मथुरा की सुध आई है। विदित हो कि 2 जून को जवाहर बाग को खाली कराने को लेकर वहाँ रह रहे अवैध कब्जाधारियों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें पुलिस के दो जाँबाज़ अफसर एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष यादव शहीद हो गए।

इस कांड का मुख्य सरगना रामवृक्ष यादव था। जिसको राजनैतिक संरक्षण बताया जा रहा है। जिसके चलते माननीय प्रदेश सरकार का विपक्ष द्वारा घोर विरोध हो रहा है। वहीँ दूसरी ओर शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के परिजनों में भी इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ना तो श्रद्धांजलि देने आये, ना ही अभी तक कोई फ़ोन किया। व इस पीड़ा की घडी में मुआवजा देकर बस हमारे घावों पर नमक लगा रहे हैं।
इस पर संज्ञान लेते हुए  मुख्यमंत्री ने एसपी मुकुल द्विवेदी के परिजनों को फ़ोन कर ये जानकारी की दी कि वे 15 जून को मथुरा आ रहे हैं। यहाँ पहुँचकर शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दुखद घडी में सरकार शहीद हुए एसपी मुकुल के परिवार के साथ है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago