Categories: Crime

जिलाधिकारी ने आवंक गांव स्थित अवन्तिका पूरी का किया औचक निरीक्षण

यशपाल सिंह
आज़मगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज आवंक गांव में स्थित अवन्तिका पुरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेखक एवं कवि दयाशंकर विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आवक से सम्बन्धित अनेक दन्त कथाएं हैं जैसे- श्री कृष्ण और बलराम के विद्याध्ययन स्थल संदीपनि ऋषि का आश्रम आवक ही है। लोक कथाओं के अनुसार नागवंश के निर्मूलन का कारण रहा  नागयज्ञ का स्थल है, जो परीक्षित एवं जन्मेजय से जुड़ी है। इस स्थल पर स्थित अवंती मंदिर की जो उंचाई थी , इसके शिविर से बनारस का जलता दीपक दिखाई पड़ता था। इस स्थल इस पर शुभ प्रसंगो पर सोने-चांदी के बर्तन मिला करते थे और कार्य समाप्ति के बाद अपने आप अदृश्य हो जाया करते थे, परन्तु एक नारी के चोरी करने के कारण वह परम्परा बंद हो गई। ग्राम आवक ही वह अवन्तिकापुरी है, जहां से जादू बंगाल गया है। यह बात भी कही जाती है कि आवक स्थित 84 बीघे का तीर्थ-सरोवर ही अवन्तिकापुरी है। आज की सात पुरियों  में से एक अवन्तिकापुरी है यह ग्राम आवक ही है। जिलाधिकारी यहां का विशाल तालाब देख कर प्रसन्न हुए और बोले कि यह बहुत ही विशाल तलाब है। इस तलाब को विकासित किया जायेगा। उन्होने कहा कि तालाब की खोदाई कराई जायेगी। इसमे सिचाई विभाग से पानी भरवाकर नौका विहार कराया जायेगा। इस स्थल को चारों तरफ से विकसित करके पर्यटक स्थल बनाया जायेगा। ताकि हमेशा यहां आने जाने वालों की भीड़ रहेगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर अमृत लाल बिन्द को निर्देशित किया कि तालाब के अगल-बगल जितने लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। उसे हटाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित किया कि इसके चारों तरफ सरकारी जमीन का चिन्हांकन करते हुए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कोटिला बाजार से ग्राम-आवक के मंदिर तक सड़क को बनावाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कोटिला बाजार से ग्राम-आवक के मंदिर तक सड़क को बनावाने का निर्देश दिया तथा कहा की मंदिर के सामने  टाइल्स बिछाई जायेगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि इस तालाब को सुन्दर ढंग से बनाया जायेगा। तालाब के चारों तरफ घाट बनायी जायेगी। तालाब के बीच मे फव्वारा लगाया जायेगा। जो आकर्षक का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि इस तालाब में बोरिंग करायी जायेगी। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा और चैत रामनवमी को विशाल मेला लगता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्थल और तालाब को ऐसा सुन्दर बनाया जायेगा कि यहां 365 दिन लोगों का आना-जाना लगा रहे। इस तालाब को पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक बनाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने मंदिर में स्थापित राम जी, सीता जी, लक्ष्मण जी, दुर्गा जी, शंकर जी, हनुमान जी की मूर्ति का दर्शन पूजन किए। उन्होने मंदिर के चारों तरफ देख कर साफ-सफाई कराने के लिए गांव वासियों को आश्वासन दिए। उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा इस स्थान को सुन्दर और ऐतिहासिक बनाया जायेगा। तालाब के बगल में मस्जिद का भी सुन्दरीकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द, खण्ड विकास अधिकारी शास्त्री जी दूबे, सम्बन्धित लेखपाल, ग्राम प्रधान आवक अब्दुल हई, ग्राम- जमानपुर भेलखारा के ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव सहित गांव के मुखराम, अरूण कुमार, डा0 रूप चन्द राम, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र, गुलाब, अनूप विश्वकर्मा, प्रेम मौर्य, ज्ञानचन्द गुप्ता, अरिवन्दि मौर्य, संजय आर्य उपस्थित थें।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

6 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

52 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago