रामपुर। रवि शंकर। रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से सटी हुई बिजली की तार हटाने के सम्बन्ध में आज विद्यालय के प्राचार्य तथा अन्य कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी को बिजली की तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया व उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई आला अधिकारियों को इस बात की सूचना दे चुके हैं ।
उनके अनुसार क्रमशः दिनांक 03/09/15 को अधिशासी अभियंता रामपुर, 16/02/16 को मा○ जिलाधिकारी रामपुर, 23/05/16 को उप जिलाधिकारी महोदय शाहाबाद को लिखित रूप में बिजली की तार हटाने के सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने जिलाधिकारी जी से निवेदन करते हुए कहा है कि विद्यालय से सट रहे खंबे को चार मीटर की दूरी पर लगवा दिया जाए तो करंट के तार विद्यालय की सीमा पर नहीं लगेंगे कुछ समय पहले भी काफी विद्यार्थियों व कर्मचारियों को तथा विद्यालय में कार्यरत मजदूरों को करंट लग चुका है जिससे वह बेहोश होकर गिर चुके हैं।
प्रदर्शन में उपस्थित समस्त लोगों ने कहा कि यह उनका अंतिम प्रार्थना पत्र है अगर अब भी इस मामले की सुनवाई नहीं हुई तो वह अनशन, रोड जाम करना अथवा आत्महत्या का कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार विद्युत विभाग तथा प्रशासन स्वयं होगा।