अरविन्द कुमार सिंह/अनमोल आनन्द। बेल्थरा रोड(बलिया)। उभांव थाना के अन्तर्गत हल्दी रामपुर में एक व्यक्ति को बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।मृतक की पहचान संजय कुमार पुत्र बसंत(35) निवासी हल्दीराम पुर थाना उभांव जनपद बलिया में हुई है।
बताया जा रहा है की मृतक सुबह 7 बजे चारा लेकर वापस घर लौट रहा था की अचानक जितेंद्र सिंह के खेत के सामने बिजली के पोल के सेफ़टी वायर में करेंट आजाने की वजह से करेंट आगया था जिसकी तार की चपेट में आजाने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।जिसकी खबर मिलते ही ग्रामीणों ने आक्रामक रूप धारण करते हुए सिकंदरपुर से बेल्थरा मार्ग पर शव रख जाम लगा दिया।जिस पर सी0ओ0 सिकंदर पुर,एस0डी0एम्0 बेल्थरा रोड व उभांव थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँच मामले को सांत कराया और मुवावजा का आश्वासन दिया।पुरे प्रकरण में बिजली विभाग के कर्मचारियों के न पहुचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोस व्याप्त है।मृतक परिवार को किसान बीमा के तहत लगभग 5लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।