Categories: Crime

ज़िला ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख समाचार कुलदीप सक्सेना के कलम से।

मथुरा कांड के विरोध में भाजपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
★गाजियाबाद ।  उत्तर प्रदेश की गूंगी बहरी अंधी अखलेश सरकार के खिलाफ भाजपा का गाजिआबाद मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी के नेतृत्व मे जोरदार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री श्री पंकज सिंह जी ने 2017 के चुनाव के लिए फूँका शंख नाद कार्यकर्ता को कमर कसनी है, जोरदार मेहनत से उखाड़ फेंको इन गुंडों बदमाशो हथ्यरो ज़मीन माफियाओं और तुस्टिकरण की  राजनीती करने वालो की निक्कमी समाजवादी पार्टी की सरकार को।

★नोएडा के पॉश एरिया में दिन दहाड़े चोरी की वारदात,  चोर चुस्त पुलिस सुस्त
नोएडा। थाना सेक्टर -20 क्षेत्र के सेक्टर -27 में जिले के डीएम समेत कई vip लोग रहते हैं । लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाय तो यहाँ सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन यहाँ चोरियां और लूट की घटनाएं होती रहती हैं । प्राधिकरण कर्मी प्रेम कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं । शुक्रवार को सुबह 11 बजे उनका परिवार घर पर ताला लगा कर बाहर गया हुआ था । थोड़ी देर में वापास आने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है और 2 बदमाश घर में घुसे हुए हैं । परिवार वालों ने अंदर घुसकर बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन बदमाश परिवार वालों को चाकू की नोक पर लेकर फरार हो गए । बदमाशों ने घरवालों को घर के अंदर बंद करने का भी प्रयास किया । पीड़ित ने थाने में लिखित  तहरीर दे दी है ।
★ थाना ट्रॉनिक सिटी लोनी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशो ने हथियार के बल पर लुटे 5 लाख रूपए । खानपुर निवासी मिथरसेन ओबीसी बैंक से रूपए निकाल कर सलवान स्कूल के पास ही पहुँचे थे कि अचानक पल्सर बाइक सवार 2 बदमाशो ने धावा बोल दिया और बंदूक की नोक पर रुपयो से भरा बैग लेकर हुए फरार । पुलिस मौके पर बदमाशो की तलाश में जुटी ।

★जिला एम एम जी के अल्ट्रा साउंड व एक्स रे की छत भर भरा कर गिर पड़ी।  गनीमत  रही कि उस समय कमरे  में कोई मौजूद नहीं था। शासन व प्रशासन किसी भी प्रतिक्रिया को करने  से बच रहा  है।
★थाना खोड़ा पुलिस ने आज सुबह इतवार पुस्ता से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुरेन्द्र और मुकेश हैं और वह खोड़ा के ही निवासी हैं।
■थाना खोड़ा पुलिस ने आज सुबह इतवार पुस्ता से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुरेन्द्र और मुकेश हैं और वह खोड़ा के ही निवासी हैं।
★ गाज़ियाबाद के मोदीनगर के राज चौपला पर हुई बाइक और टिरक की टक्कर में  बाईक सवार दोनों  युवकों की मौत। तेज  रफ्तार से आ रहे  थे दोनों  वाहन।
★ जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम गालंद का मामला (6) महिने की बच्ची का टुंड पक जाने पर झोला छाप डॉक्टर ने पेट काट डाला आँत निकलीं बाहर अस्पताल लेजाते वक्त रास्ते में ही बच्ची ने  दम तोड़ा सुनकर ग्राम में मचा हड़कंप पुलिस मौके पर।
★जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के एस एमेनुएल ने 25 पुलिस चौकी इंचार्जों का किया तबादला।इस निर्णय से स्थानीय पुलिस कर्मियों की अपराधियों से बढ़ती साठगांठ पर भी लगाम लगेगी।
★ कॉग्रेस कार्यकर्ता द्वारा पुराना बसअड्डा पर आज नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते समय एक महिला कार्यकर्त्ता में लगी आग
★सपा से बर्खास्त हुए दर्जा प्राप्त मंत्री कुलदीप उज्ज्वल डीपीआरओ को डांट फटकार लगाने एवं डी एम को अपशब्द  बोलने  के  कारण पार्टी ने उनको तत्काल बर्खास्त कर दिया।
★गाजियाबाद।जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के एस एमेनुएल ने 25 पुलिस चौकी इंचार्जों का किया तबादला।इस निर्णय से स्थानीय पुलिस कर्मियों की अपराधियों से बढ़ती साठगांठ पर भी लगाम लगेगी।
■  ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा में जितेन्द्र (22) की हत्या। घर (झुग्गी) के अंदर दबा मिला शव। दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना। मृतक के चाचा चाची फ़रार । अवैध सम्बंधो के चलते हत्या की आशंका।पुलिस जांच में जुटी।
★ गाजियाबाद(संवाद-सूत्र)। सांसद नरेंद्र कश्यप को हाईकोर्ट से झटका,इलाहाबाद हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत,बेटियों की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज,जमानत अर्जी पर राज्य सरकार से कोर्ट ने मांगा जवाब,जुलाई के दूसरे सप्ताह में मामले की होगी सुनवाई।
★ गाजियाबाद साहिबाबाद। शालीमारगार्डन पुलिस ने 80 फूटा रोड पर चैकिग के दौरान दो वाहन चोर दबोचे एक स्कूटी बरामद शालीमारगार्डन चोंकी पुलिस एच सी पी नरेंद्र कुमार और कास्टेबल धर्मपाल 80 फूटा रोड धर्म काटा के सामने चैकिग कर रहे थे । तभी दिल्ली की तरफ से दो युवक चोरी की स्कूटी से आते दिखाई दिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे पुलिस ने दोनों को घेर कर पकड लिया  सख्ती से पूछ ताछ में दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी बरामद की पकड़े गए बदमाश  1 रिहित 2 पारश पता मंडोली थाना हर्ष विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।ं
★ गाज़ियाबाद। थाना खोड़ा पुलिस ने आज टाटिया वाला गेट से एक अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जो दामोदर कॉलोनी खोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से 5 किलो अवैध डोडा पाउडर (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त थाना खोड़ा में पंजीकृत धारा 3/4 गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहा था।
★ गाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने आज सुबह धर्मकाटा शालीमार गार्डन से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी (DL11SH1554) बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान  का नाम दिल्ली निवासी पारस और रोहित के रूप में हुई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago