बेल्थरा रोड(बलिया)। अरविन्द सिंह वा अनमोल आनंद। बेल्थरा रोड तहसील के अंतर्गत सीयर -चरौंवा मार्ग के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही है। इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर पापड़ बेलने का काम किया है। बड़ी मुसक्कत के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य आज जारी है। इस सड़क को लेकर अक्टूबर 2013 व फ़रवरी 2014 में क्षेत्रीय समाजसेवी मुन्नर यादव के द्वारा अनशन किया गया था।
इस सड़क को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विगत कुछ दिन पहले झड़प भी राजपुर चट्टी पर हुई थी। स्थानीय व्यक्तियो ने बताया की पानी का छिड़काव किये बिना सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे चार से पांच दिन पहले बनी सड़क जगह जगह टूट गयी है जो तस्वीरों में साफ़ दिख रही है। जब हमने अपने अनुसार उस सड़क का सर्वे किया तो पाया गया की पिच की मोटाई केवल लगभग एक इंच से भी कम है।आप तस्वीरों में देख अंदाजा लगा सकते है। पिच पर पानी का छिड़काव न करने की वजह से उखड़ी हुई पिच से मट्टी का भुरभूरा उड़ रहा था। इस सन्दर्भ में जब हमने इसके उच्च अधिकारी के0के0 झाँ से बातचीत की तो उन्होंने बताया की अगर खराब हुई है तो फिर बनवाया जाएगा। लेकिन बात यहीं नहीं रुकती इतनी जल्दी सड़क टूट जाना कैसे सम्भव है। किसी व्यक्ति द्वारा ठेकेदार से पिच का मानक पूछे जाने पर उसके दरवाजे के सामने निर्माण कार्य करना छोड़ दिया गया। ये बात हमें स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा में मालुम पड़ी।
जो भी हो साहेब हम तो लकीर के फ़क़ीर है। अब झा साहेब कह दिए कि ख़राब हुई तो फिर बनवाया जायेगा, मगर झा साहेब ये नहीं बताये की दुबारा बनवाने के लिए ग्रामीणों को कितना दिन धरना प्रदर्शन करना होगा। स्थानीय ग्रामीणों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चा ज़ोरो पर है। अब देखना होगा सम्बंधित अधिकारी कब इसका मुआयना करते है या फिर करते भी है या नहीं।