|
बारिश में बिजली का विहंगम दृश्य साभार-उत्पल चैटर्जी “दादा” |
आजमगढ़। यशपाल सिंह। मंगलवार की रात आई तेज आंधी और बारिश के बाद जहां उमस भरी गर्मी से लोगो को थोड़ी राहत तो जरूर मिली वही इस तूफान से बर्बादी भी कम नहीं हुई तेज आंधी के चलते कई मकान व मड़ईयां ढह गई, जिसकी चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। आंधी-तूफान के चलते कई जगह पेड़ गिरे और बिजली के तार भी टूट गए,
जिसके चलते जिले की विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तो तूफान ने किसानों की बची-खुची फसल भी बबार्द हो गई। मंगलवार को आए तूफान में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगढ़ चकिया गांव में मड़ई का पावा गिरने से मलवे में दबकर रामवचन चौहान (70) की मौत हो गयी और इनकी पत्नी फूला देवी (62) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वही जीयनपुर के चंगईपुर गांव में एक पेड़ कच्चे मकान पर गिर गया, जिससे मकान की धरन टूट गयी और मलवे में दबकर दुर्गावती (40) पत्नी जनार्दन की मौत हो गयी। वहीं सरायमीर थाना क्षेत्र के डेमरी मोड के पास तूफान के दौरान एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। बताते चलें कि जिले में पिछले 48 घटों में दो बार आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। सोमवार को आये तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि दो सगी बहने झुलस गयी थीं। उसके ठीक दूसरे दिन ही मंगलवार की रात एक बार फिर तूफान के साथ तेज बारिश हुई। आंधी इतनी तेज थी कि दर्जनों पेड़ उखड़ गए। कई जगह बिजली के पोल खुद गिर गए तो कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से बिजली के तार टूट गए। इसके चलते जिले के ज्यादातर इलाकों में आंधी के बाद से ही बिजली गुल हो गई।