Categories: Crime

खबर से बौखलाए विद्यालय प्रबंधक ने दी पत्रकार को धमकी, कहा अबकी बार धान रोपवायेगे देखता हु कौन रोकता है।

बेल्थरा (बलिया)। तारिक़ आज़मी। पत्रकारो पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसी ने क्या खूब  कहा है की अगर किसी पत्रकार ने”खबर लिखा तो पैसा लिया है,और न भी लिखा हो तब भी पैसा लिया है” और हकीकत लिख समाज को आइना दिखाने का काम किया जाये तो पत्रकार बंधू बख्शे नहीं जाते है।अब समझ में नहीं आता की पत्रकार बंधू करे तो क्या करे।

    ऐसा ही एक वाक्या देखने और सुनने को मिला है।मामला बेल्थरा रोड के अंतर्गत थाना उभांव के तिरनई गांव के एक विद्यालय “नविन हुसैन मेमोरियल इण्टर कालेज तीरनई खिजिरपुर जनपद बलिया” का है जिसके प्रबंधक और प्रधानाचार्य फैजान अहमद है।इस विद्यालय में विगत कुछ दिन पहले छोटे छोटे बच्चों के द्वारा व्यक्तिगत खेत में प्याज रोपाई का कार्य करवाया जा रहा था। बच्चों से कार्य करवा रहे अध्यापक से पूछने पर कहा था की बस पांच मिनट बाद  हम लेकर चले जाएंगे। इस खबर को  हमारे संवाददाता नीलोफर बानो  ने विस्तार से समाज को दिखाया था।इस खबर पर तिलमिलाए विद्यालय प्रधानाचार्य ने जान से मारने की धमकी भी दी जो कई स्थानीय व्यक्तियो द्वारा मिली थी।
उसी प्रधानाचार्य से हमारे संवाददाता अरविन्द कुमार सिंह की मुलाक़ात दिनांक 8 जून 2016 को थाना उभांव के अंतर्गत मालीपुर चट्टी पर हो गयी। प्रधानाचार्य के बगल में बैठे एक महानुभाव जो अपने आप को पत्रकार बताते है पेशे से जानवरो के डाक्टर है ऐसा कहा जाता है पर ये नहीं पता है की किस बैनर तले काम करते है।उन्होंने इसारे में उंगली दिखाते हुए हमारे संवाददाता की पहचान करा दी की यही है अरविन्द कुमार सिंह जो आपके विद्यालय की खबर चलाया था। और शुरु हो गये प्रधानाचार्य जी अपनी गुस्साई बात को लेकर भड़ास निकालने लगे।और कहा की बड़े दिन से आपको ढ़ूँढ रहा था,और कहा की आप कौन होते है हमारे स्कूल की खबर व जाँच करने वाले हमारी जो मर्जी होगी वो करेंगे अगर दुबारा दिख गए हमारे स्कूल के इर्द गिर्द तो फाड़ के रख दूंगा।संयोग तुम्हारा ठीक था की उस दिन मिले नहीं नहीं तो हाथ पैर तोड़ के रख दिया होता।इस बार आगामी जुलाई 2016 में स्कूल खुलने के बाद मैं बच्चों से खेत में धान की रोपाई करवाऊंगा अगर मर्द होना तो आजाना न फाड़ के रख दिया तो कहना और इस बार बोर्ड परीक्षा में तुम्हारा बेसब्री से इन्तजार कर रहा था अगर आ गये होते तो बता दिया होता, काट के गाड़ दिया होता। जिसको जो करना होता मैं देख लिया होता।बड़े पत्रकार बन गए हो अधिकारियों के खिलाफ दम है तो लिख कर दिखाओ,बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लिखो,SDM के खिलाफ लिखो,पुलिस के खिलाफ दम है तो लिख कर दिखाओ क्या इनके काले कारनामो के बारे में आप पत्रकारो को नहीं मालुम होता है,जो बड़े पैमाने पर धांधली कर रहे है।जिस पर हमारे संवाददाता ने कहा की हम कलमाकार लिखते है और लिखेंगे हम पत्रकारो को सिर्फ सही साबुत हाथ लग जाए।इस पुरे प्रकरण की वीडियो हमारे संवाददात के पास मौजूद है।इस सन्दर्भ में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गयी है और पुलिस के द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
उम्मीद है की इस खबर को संज्ञान में ले जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago