Categories: Crime

बच्ची पर डाली बुरी नजर तो मां ने सीने पर चढ़कर घोंटा गला

:

ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी की हत्या मासूम बच्ची पर गंदी नजर डालने पर बच्ची के मां-बाप ने की थी। पुलिस ने बच्ची के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में बच्ची की मां ने बताया कि मनीष उसकी छोटी सी बेटी पर गंदी नजर रखता था।

ब्लैकमेल करता था, रुपये मांगता था। उससे त्रस्त आ चुकी थी। इसलिए एक दिन घर बुलाकर उसे मार डाला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मुंगरी, सिलबट्टा, दुपट्टा और लाश ठिकाने लगाने में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। पुलिस हिरासत में हत्यारोपी महिला ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, मनीष रावण था और मैंने उसका वध किया है।
बताते चलें कि 3 जून को चकेरी में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त अगले दिन मकरावटगंज निवासी सपा ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी के रूप में हुई थी। मनीष की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कौशलपुरी निवासी महिला लवली सिंह (35) और उसके पति संदीप सिंह (37) से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।
बुधवार को एसपी पश्चिम सचिंद्र पटेल ने प्रेसवार्ता में बताया कि संदीप सिंह घर से ही शेयर ट्रेडिंग का काम करता था लेकिन पिछले कुछ समय से उसका काम ठीक नही चल रहा था। मनीष तिवारी का संदीप के घर आना-जाना था।
लवली से भी पहचान थी। बाद में मनीष, लवली को कुछ फोटो और पति की एक वीडियो क्लिप का भय दिखाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलता था। पुलिस के मुताबिक 2 जून को शाम 4 बजे मनीष लवली के घर आया और फोटो, वीडियो क्लिप के बदले में एक लाख रुपये और जेवर मांगने लगा।
मैंगोशेक में दी नींद की दवा
लवली ने विरोध किया तो मनीष ने कुछ नींद की टेबलेट दीं और पति को खिलाकर बेहोश करने को कहा। मनीष ने कहा पति के बेहोश होने के बाद वह घर में पैसा तलाशेगा। लवली ने पति को गोली खिलाने से इंकार कर दिया तो मनीष ने उससे मारपीट शुरु कर दी।
फिर लवली से मैंगोशेक बनाने को कहा। लवली ने मैंगो शेक बनाया और चुपके से नींद की टेबलेट उसी मैंगों शेक में मिला दीं। मैंगो शेक पीने के बाद मनीष नशे में हो गया और लवली से फिर उलझ गया। लवली के कपड़े फाड़ डाले और फिर उसकी पांच वर्षीय बच्ची को दबोच लिया, छेड़छाड़ करने लगा।
यह देखकर लवली का धैर्य टूट गया और उसने कपड़े कूटने वाली मुंगरी से मनीष पर कई वार किए। मनीष गिर गया तो लवली ने सिलबट्टे से उस पर कई प्रहार किए। तब तक संदीप भी जाग गया और पत्नी को रोकने का प्रयास किया।
लेकिन बेटी से बदसलूकी से गुस्साई लवली मनीष को पटककर उसके सीने पर चढ़ गई और अपने दुपट्टे से मनीष का गला तब तक कसती रही जब तक उसका दम नहीं निकल गया। मनीष की मौत के बाद पति- पत्नी ने लाश को चादर में बांधा और रात होने का इंतजार करने लगे।
रात 8 बजे पति- पत्नी लाश को कार में डालकर सनिगवां गायत्री नगर में सूनसान जगह फेंक आए। पुलिस हिरासत में लवली ने बताया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, मनीष रावण था और मैंने उसका वध किया है।
कई महिलाओं को ब्लैकमेल करता था मनीष
मनीष कई अन्य महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। एक महिला सपा नेता से करीबी का हवाला देते हुए रौब भी झाड़ता था। 1 जून को अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्र्म में मनीष महिला सपा नेता के साथ शामिल हुआ था।
मनीष पुलिस अधिकारियों, नेताओं संग अपनी फोटो दिखाकर भी लोगों पर रौब गांठता था। लवली-संदीप की गिरफ्तारी इंस्पेक्टर कर्नलगंज प्रमोद शुक्ला, एसआई सुमित सिंह और सीमांत सिंह ने उनके घर से की।
लाश ठिकाने लगाने में इस्तेमाल इंडिका कार से फारेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। वारदात के समय लवली के कपड़े भी फारेंसिक टीम ने जांच के लिए कब्जे में लिए है। मनीष की बाइक भी नजीराबाद पुलिस ने बरामद कर ली है।
मनीष मेलों में एक महिला सपा नेता के झूले का काम संभालता था। चार महीने पहले लाजपतनगर में लवली अपनी बच्ची को झूला झुलाने लाई थी। इसी दौरान लवली और मनीष की दोस्ती हो गई। लवली के मुताबिक मोहल्ले में एक लड़ाई के दौरान उसके पति ने एक युवक को जान से मारने की धमकी दी थी जिसे आशीष ने रिकार्ड कर लिया था। मनीष धमकी देता था कि उस युवक को मारकर वह संदीप को फंसा देगा जिसकी गवाही रिकार्डिंग होगी। इसी से वह ब्लैकमेल करता था।
हत्यारोपी संदीप का भाई 1997 बैच का बिहार कैडर का आईपीएस अधिकारी है जो फिलहाल आईटीबीपी देहरादून में तैनात है। संदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा है। सबसे बड़ा भाई शुगर मिल में काम करता है और दूसरे नंबर का भाई आईपीएस है। कौशलपुरी में दुमंजिला अपना मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार, पहले पर मां और दूसरे पर संदीप-लवली बच्ची संग रहते थे।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

2 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

3 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago