लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर सपा और केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मायावती ने मथुरा हिंसा के लिए राज्य व केंद्र सरकार को दोषी करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सपा के गुंडों को जेल भेजना बसपा सरकार का एजेंडा है।
सपा सुप्रीमो को बसपा के एजेंडे की जानकारी नहीं
मायावती ने कहा कि सपा सुप्रीमो को बसपा के एजेंडे की जानकारी नहीं है। बसपा का एजेंडा सपा सरकार के गुंडो को जेल भेजना है। हमारी सरकार आई तो प्रदेश में चारो तरफ फैली आराजकता खत्म होगी व गुंडे- माफिया जेल में होंगे। मायावती ने कहा कि अवैध कब्जा करने वाले सपाईयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा हिंसा में सपा सरकार का रवैया ठीक नहीं
मायावती ने कहा कि मथुरा हिंसा में सपा सरकार का रवैया ठीक नहीं है। मायावती ने कहा कि हिंसा की जांच को सरकार द्वारा सीबीआई को न सौंपना दाल में कुछ काला नजर आता है। इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार का रवैया घोर लापरवाही वाला है।
साध्वी प्राची का बयान घोर निदंनीय
मायावती ने साध्वी प्राची के मुसलमानों पर दिए विवादित बयान की निंदा की। मायावती ने कहा कि बिना केंद्र सरकार के सह के साध्वी इस तरह का बयान नहीं दे सकती है। बता दें कि साध्वी प्राची ने कांग्रेस मुक्त भारत की तर्ज पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मुलसमान मुक्त प्रदेश की बात कही थी। साध्वी के इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ।
केंद्र और यूपी सरकार में सांठ-गांठ
मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार में सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मथुरा कांड में सीबीआई की जांच में देरी और सपा सरकार के प्रति केंद्र सरकार के ढीले रवैए से पता चलता है कि इन दोंनों में सांठ-गांठ है।
फिल्म उड़ता पंजाब का किया समर्थन
मायावती ने फिल्म उड़ता पंजाब का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नवयुवक नशे में बर्बाद हो रहे हैं।