Categories: Crime

युवती ने दिखाई दिलेरी

अरे अंकल पकड़ो… भइया पकड़ो… बदमाश मेरी चेन खींच रहा है। गोमतीनगर के सीएमएस चौराहे पर युवती काफी देर तक बदमाशों से हाथापाई करती रही और लोगों से मदद की गुहार लगाती रही। आस-पास मौजूद दर्जनों लोग मूकदर्शक बने खड़े रहे, लेकिन कोई आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। फिर भी युवती ने हार नहीं मानी और अपनी चेन बदमाशों  से वापस छीन ली और उन्हें खाली हाथ भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे तो सिर्फ खानापूर्ति करके लौट गए और घटना की एफआईआर तक नहीं दर्ज की। गोमतीनगर के विरामखंड निवासी प्रीति सिंह के मुताबिक, वह अपनी सहेली गौरी के साथ बुधवार की शाम को शॉपिंग करने मॉल गई थी।

मॉल से निकलने के बाद वह सीएमएस चौराहे के पास पहुंची ही थी कि तभी काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने अचानक पीछे से झपट्टा मार दिया। एक ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन व लॉकेट खींच लिया। इससे पहले वह भागने में सफल हो पाते प्रीति ने उसका हाथ पकड़ लिया। कलाई मरोड़कर उससे अपनी चेन छीनने लगी। उसके साथ मौजूद गौरी ने शोर मचाया और मदद की और दोनों लड़कियों ने बदमाशों का हाथ मजबूती से पकड़ लिया। प्रीति सिंह लगातार हाथापाई कर रही थी।
साथ ही मदद के लिए वहां से गुजर रहे लोगों को बुलाती रही। कोई नहीं आया। बदमाशों ने उसे जोर से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद भी उसने अपनी चेन नहीं छोड़ी। हारकर दोनों बदमाश वहां से भाग निकले। बदमाशों से भिड़ते समय प्रीति सिंह के हाथ और पैर में चोट भी लगी। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया।  प्रीति ने बताया कि दोनों बदमाश 30 से 35 साल के बीच के थे। उन्होंने नेताओं जैसी लेनिन की शर्ट पहन रखी थी।
पुलिस ने टरकाने के सिवा नहीं की कोई कार्रवाई
न तो हेलमेट लगाया था और न ही नकाब से अपना चेहरा ढका था। प्रीति के मुताबिक, उनके पास गन जैसा कुछ था, तभी तो लोग उनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। प्रीति सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी।
पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। प्रीति ने उन्हें आपबीती सुनाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुलिस कर्मियों को बदमाशों का हुलिया और घटना के बारे में जानकारी दी।
प्रीति ने पुलिस कर्मियों से एफआईआर लिखने की बात कही तो वह टरकाने लगे। कहा कि चेन तो बच गई तो एफआईआर कैसी। हालांकि उन्होंने बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
प्रीति सिंह ने बताया कि जहां पर सीएमएस चौराहे के पास जहां बदमाशों ने उनके ऊपर झपट्टा मारा, ठीक उसके ऊपर ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। दोनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद होंगी।
पुलिस ने उसे टरकाने के सिवा कोई कार्रवाई नहीं की। प्रीति सिंह का कहना है कि पुलिस कर्मी अगर कोशिश करें तो उसे कैमरे से बदमाशों की तस्वीरें आसानी से निकाली जा सकती हैं।
एसओ गोमतीनगर अखिलेश चंद्र पांडेय का कहना है चेन स्नैचिंग… नहीं तो भइया। सीएमएस के पास एक लड़की रोड क्रॉस कर रही थी। उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दोनों में उसी बात पर नोकझोंक हो गई थी।
लोगों को लगा कि शायद बाइक सवार उससे चेन खींच रहे हैं। इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी थी। पुलिस गई थी लेकिन तब पता चला एक्सीडेंट का मामला है। प्रीति सिंह ने कहा बदमाशों ने मेरी चेन लूटने की कोशिश की। बच गई तो क्या।
इससे लुटेरों का अपराध कम नहीं होता। पुलिस कर्मियों ने कहा कि वह खुद से ही एफआईआर लिख लेंगे और बदमाशों के पकड़े जाने पर सूचना देंगे। मुझे विश्वास नहीं। मैं तो प्रॉपर एफआईआर दर्ज कराऊंगी। नहीं लिखी गई तो इसकी शिकायत मैं अधिकारियों से करूंगी।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

19 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

20 hours ago