Categories: Crime

उन्नतशील प्रजाति की स्थापित गन्ना बीज पौधशालाओं से बीज वितरण पर अनुदान दिये जाने हेतु 15.91 करोड़ रू0 स्वीकृत

पीलीभीत(शैलेंन्द्र शर्मा ) आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उ0प्र0 विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि गन्ने की उन्नत प्रजाति के ब्रीडर गन्ना बीज उत्पादन हेतु 60 लाख रू0 स्वीकृत किये है। अभिजनक गन्ना बीज से स्थापित आधार पौधशालाओं से उत्पादित गन्ना बीज के वितरण के लिए कृषकों को अनुदान हेतु 2.81 करोड़ रू0 स्वीकृत किये गये है। आधार पौधशालाओं से प्राप्त गन्ना बीज से स्थापित प्राथमिक पौधशालाओं से प्राप्त उन्नतशील व कीट रोग मुक्त गन्ना बीज कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु बीज वितरण पर अनुदान हेतु 12.50 करोड़ रू0 स्वीकृत हुआ है। गन्ने की फसल में उन्नतशी एवं नवोन्मुखी गन्ना कृषकों के यहां क्षेत्र प्रदर्शन रखते हेतु 15000 रू0 प्रति हे0 की दर कुल 3 करोड़ रू0 स्वीकृत। प्रदेश के सभी 44 गन्ना जनपदों में वृहद किसान मेला का आयोजन कर किसानों को गन्ना खेती से सम्बन्धित नवीनतम वैज्ञनिको विधियों की जानकारी देने हेतु 44 लाख रू0 स्वीकृत किये गये है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे गन्ना सर्वे निरीक्षण के समय जिला गन्ना अधिकारी एवं शोध परिषद वैज्ञानिक संयुक्त रूप से किसानों को अस्वीकृत गन्ना प्रजातियों को बोने से होने वाले आर्थिक नुकसान व गन्ना प्रजाति की पहचान के बारे अवगत करायेगें। सर्वे निरीक्षण के समय तकनीकी/अनुभव से लाभान्वित करेंगे तथा गांव में गोष्ठी कर गन्ना उत्पादन बढ़ाने कीट रोग प्रबन्धन, गन्ना बीज की महत्ता, बीज शोधन बुवाई विधि में बदलाव के फायदे, गन्ने की सहफसली खेती आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिससे गन्ना विकास की योजनाओं के साथ-साथ वैज्ञानिक तकनीकी का प्रसार एक साथ होगा। गन्ना विकास एवं गन्ना शोध के अनूठे समन्वय से प्रयोगशाला से निकली वैज्ञानिक तकनीकी का फायदा किसानों को पहुंचेगा।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago