Categories: Crime

सरकारी धन का गबन पर माँगा स्पष्टीकरण, अगर समय पर न दिया स्पष्टीकरण तो समाप्त होगी पांच मनरेगा कर्मियों की सेवा

बलिया। अखिलेश सैनी। मुख्य विकास अधिकारी के. बालाजी ने दो ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में धन का दुरूपयोग/गबन की शिकायत पर वहां के मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। सचेत भी किया है कि निर्धारित समय में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर रिकवरी की कार्रवाई तो होगी ही, सेवा भी समाप्त कर दी जाएगी। पहला मामला विकास खण्ड रसड़ा के बस्तौरा का है जहां पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये चकबन्ध के कार्य का भुगतान नये प्रधान ने सरकारी मातहतों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से करा लिया है।

सीडीओ ने इस मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रसड़ा सुमित कुमार सिंह, तकनीकी सहायक राघवेन्द्र कुमार तथा रोजगार सेवक रमेश कुमार से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न आपकी सेवा समाप्त करते हुए धन की रिकवरी करायी जाए। दरअसल कुछ दिनों पहले बस्तौरा गांव के एसके गौतम व प्रेम राजभर ने शिकायत किया कि लोनिवि रोड गौरा से लोनिवि सड़क तक चकबन्ध के कार्य में 02 लाख 75 हजार तीन सौ दस रूपये फर्जी तरीके से पेमेंट करा लिया गया है। सीडीओ श्री बालाजी ने इसकी जांच डीसी मनरेगा से करायी तो पता चला कि पूर्व प्रधान द्वारा यह कार्य कराया गया है। वर्तमान प्रधान दयाशंकर तिवारी, सचिव केदार यादव, तकनीकी सहायक राघवेंद्र कुमार व रोजगार सेवक रमेश कुमार ने आपस में मिलकर पत्रावली तैयार कर उक्त चकबन्ध पर विना काम कराये 02 लाख 75 हजार 03 सौ दस रूपये का भुगतान करा लिया। बाद में रोजगार सेवक रमेश कुमार ने लिखित रूप में अवगत भी करा दिया कि प्रधान सचिव ने दबाव डालकर मस्टररोल पर दस्तखत करवाया है। स्थलीय जांच के समय गांव वालों ने भी बताया कि पिछले छः महीने में इस चकबन्ध पर कार्य ही नही हुआ। सीडीओ ने कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नही मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा बेलहरी ब्लाक के उदवंतछपरा में भी ग्राम पंचायत के कार्य में गबन का मामला प्रकाश में आया है। बीते 29 मई को डीसी मनरेगा व बेलहरी बीडीओ ने गांव में वर्ष 2015-16 में कराये गये कुछ कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया था जिसमें कई कमियां पाई थी। इसकी रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी। सीडीओ ने रोजगार सेवक धातृचरण उपाध्याय तथा तकनीकी सहायक बृजेश कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा है। जांच के दौरान अधिकारी द्वय ने कृपाल ब्रह्म बाबा के स्थान से राजकिशोर उपाध्याय के घर तक बन्धी कार्य, गुप्तेश्वर तिवारी के घर से कृपाल ब्रह्म तक बन्धी कार्य, मदन यादव के घर से विरेंद्र यादव के घर तक बन्धी कार्य, देवनाथ के घर से मदन यादव के घर तक मिटटी कार्य, पीच सड़क से लालबहादुर के घर से सरजू नाला में पुलिया के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में पाया कि मिट्टी ट्रैक्टर से डाली गयी है और यह कार्य वर्ष 2015-16 में कराया ही नही गया है। फिर भी धन का दुरूपयोग/गबन करने के लिए फर्जी मस्टररोल भरा गया। इसी गांव में हुए कार्य नेम छपरा प्रा0पा0 के सामने दोनों तरफ मिट्टी कार्य की जांच में पाया कि यह कार्य भी 2015-16 में नही कराया गया है। इस कार्य पर वर्ष 2012-13 में 59 हजार 02 सौ 42 रूपये व्यय हो चुका है। इस गबन के मामले में सीडीओ ने दोनों कर्मियों को दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है, अन्यथा दोष सिद्ध माना जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago