Categories: Crime

नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटकता शव मिला, घर वालो ने लगाया दहेज़ हत्या का आरोप।

कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। चकेरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता का शव पंखे से लटकता मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई । मृतका बलरामपुर की रहने वाली थी और बीती 23 अप्रैल को उसकी शादी चकेरी निवासी मैकेनिकल इंजीनियर से हुई थी । मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुँच कर जैसे ही नवविवाहिता बेटी का शव देखा उसके बाद ससुराल वालो पर दहेज़ हत्या कर पंखे पर शव लटकाने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी ।

बलरामपुर जिला निवासी रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारी रामप्रकाश गुलाटी ने अपनी इकलौती बेटी नेहा की शादी बीती 23 अप्रैल 2016 को कानपुर के थाना चकेरी के श्याम नगर इलाके में रहने वाले रोहित महरोत्रा से की थी जो कि दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियर है। रामप्रकाश के अनुसार मृतका नेहा के ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज़ की मांग करते रहते थे और बेटी को प्रताड़ित करते थे। सुबह फोन आया कि नेहा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बलरामपुर से सभी परिवार के लोग तुरंत चल दिए लेकिन कानपुर पहुंचकर जानकारी हुई कि बेटी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। मृतका के परिजनों ने जब शव देखा तो उन्होंने ससुराल के लोगो पर बेटी की हत्या कर पंखे पर टांगने का आरोप लगाया। जहाँ मृतका नेहा के पिता ने थाना चकेरी पुलिस को ससुराल वालो पर दहेज़ हत्या की शिकायत की वही घटना पर पहुंची पुलिस के मृतका के ससुराल वालो को हिरासत में ले लिया है, और पूंछतांछ कर रही है। मृतका के पिता के साथ कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतका की भाभी ने बताया कि वो लोग सबसे पहले थाने पहुंचे और पुलिस से घटना स्थल देखने की गुजारिश की। सब इन्स्पेक्टर के साथ घटना स्थल देखने के बाद मृतका की भाभी पूनम ने आत्महत्या की बात को सिरे से नकार दिया और बताया कि साथ गए दरोगा ने भी घटना को आत्महत्या मानने से इंकार किया ।
व्ही इस मामले पर पुलिस ने मृतका के ससुराल वालो को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है । चकेरी थाने की डिप्टी एसपी ख्याति गर्ग का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि रामप्रकाश की बहू नेहा पंखे से लटकी पायी गयी थी । शव का पोस्टमार्टम कराया गया है अगर मृतका के घरवाले तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

1 hour ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

3 hours ago