Categories: Crime

प्रेम प्रसंग में हुई थी वरुण की हत्या

आजमगढ। यशपाल सिंह। बरदह थाना क्षेत्र के रसूलपुर तुंगी गाँव में छ: जून को हुई अरुण 22 पुत्र फिरतू राम की हत्या का खुलाशा शनिवार को बरदह एसओ नागेश उपाध्याय ने किया। एसओ ने बताया की मृतक अरुण के गाँव के ही संतोष कुमार व उसका छोटा भाई  नरेंद्र कुमार पुत्रगण लालजी छ: जून की रात इसके घर आये और गाँव में प्यारेलाल की पोती की शादी थी उसी में आर्केस्ट्रा देखने के लिये अपने साथ जाने को कहे और जब गाँव के बाहर गए तो संतोष ने अरुण से पूछा की क्यों हमारी बहन को फोन करके परेशान करते हो ।

उसके घर तक फोन करके शादी करने से मना कर रहे हो इस पर मृतक अरुण ने कहा की हम यह शादी नहीं होने देंगे । बस इसी बात को लेकर संतोष और उसका छोटा भाई  नरेंद्र ने संतोष के गमछे से अरुण का गला दबाकर हत्या कर शव को गाँव के प्यारेलाल की मंडई में ले जाकर उसी गमछे से मंडई के बांस में बाँध दिया और घर चले गए। जब सुबह प्यारेलाल की घर की एक औरत जब उक्त मंडई में ईंधन निकालने गई तो देखा की अरुण की लाश टंगी हुई है। इसके बाद सोर मचाने लगी तभी  गाँव के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दिये पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया और मृतक के पिता फिरतू ने हत्या का तहरीर थाने में दिया था । पुलिस तभी  से जांच में जुटी थी।   सबसे बड़ी बात है की घटना के समय मृतक अरुण के जेब में उसकी   मोबाइल मिला था  जिससे पुलिस को जांच में आसानी हुई और  मोबाइल नबर को सर्विलांस  में लगाकर पता किया तो यह पता चला की संतोष की बहन से कई बार बात हुई है। तभी  से पुलिस इन दोनों के तलाश में थी और शनिवार को सुबह क्षेत्र के  बाजार से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर संतोष व नरेन्द्र को थाने लाई और दोनो को पूछ ताछ के बाद जेल भेज  दिया। इस संबध में बरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक  के परीजनों ने दोनो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था।  जिसकी खोज में पुलिस लगी थी और सर्विलास  की मदद भी  मिली। शनिवार की सुबह पता चला  बाजार में दोनो है। मौके पर पुलिस पहुंची हिरासत में लेकर थाने आई और जांच करने के बाद उन्हे जेल भेज  दिया।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago