Categories: Crime

प्रेम प्रसंग में हुई थी वरुण की हत्या

आजमगढ। यशपाल सिंह। बरदह थाना क्षेत्र के रसूलपुर तुंगी गाँव में छ: जून को हुई अरुण 22 पुत्र फिरतू राम की हत्या का खुलाशा शनिवार को बरदह एसओ नागेश उपाध्याय ने किया। एसओ ने बताया की मृतक अरुण के गाँव के ही संतोष कुमार व उसका छोटा भाई  नरेंद्र कुमार पुत्रगण लालजी छ: जून की रात इसके घर आये और गाँव में प्यारेलाल की पोती की शादी थी उसी में आर्केस्ट्रा देखने के लिये अपने साथ जाने को कहे और जब गाँव के बाहर गए तो संतोष ने अरुण से पूछा की क्यों हमारी बहन को फोन करके परेशान करते हो ।

उसके घर तक फोन करके शादी करने से मना कर रहे हो इस पर मृतक अरुण ने कहा की हम यह शादी नहीं होने देंगे । बस इसी बात को लेकर संतोष और उसका छोटा भाई  नरेंद्र ने संतोष के गमछे से अरुण का गला दबाकर हत्या कर शव को गाँव के प्यारेलाल की मंडई में ले जाकर उसी गमछे से मंडई के बांस में बाँध दिया और घर चले गए। जब सुबह प्यारेलाल की घर की एक औरत जब उक्त मंडई में ईंधन निकालने गई तो देखा की अरुण की लाश टंगी हुई है। इसके बाद सोर मचाने लगी तभी  गाँव के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दिये पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया और मृतक के पिता फिरतू ने हत्या का तहरीर थाने में दिया था । पुलिस तभी  से जांच में जुटी थी।   सबसे बड़ी बात है की घटना के समय मृतक अरुण के जेब में उसकी   मोबाइल मिला था  जिससे पुलिस को जांच में आसानी हुई और  मोबाइल नबर को सर्विलांस  में लगाकर पता किया तो यह पता चला की संतोष की बहन से कई बार बात हुई है। तभी  से पुलिस इन दोनों के तलाश में थी और शनिवार को सुबह क्षेत्र के  बाजार से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर संतोष व नरेन्द्र को थाने लाई और दोनो को पूछ ताछ के बाद जेल भेज  दिया। इस संबध में बरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक  के परीजनों ने दोनो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था।  जिसकी खोज में पुलिस लगी थी और सर्विलास  की मदद भी  मिली। शनिवार की सुबह पता चला  बाजार में दोनो है। मौके पर पुलिस पहुंची हिरासत में लेकर थाने आई और जांच करने के बाद उन्हे जेल भेज  दिया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago