उसके घर तक फोन करके शादी करने से मना कर रहे हो इस पर मृतक अरुण ने कहा की हम यह शादी नहीं होने देंगे । बस इसी बात को लेकर संतोष और उसका छोटा भाई नरेंद्र ने संतोष के गमछे से अरुण का गला दबाकर हत्या कर शव को गाँव के प्यारेलाल की मंडई में ले जाकर उसी गमछे से मंडई के बांस में बाँध दिया और घर चले गए। जब सुबह प्यारेलाल की घर की एक औरत जब उक्त मंडई में ईंधन निकालने गई तो देखा की अरुण की लाश टंगी हुई है। इसके बाद सोर मचाने लगी तभी गाँव के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दिये पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पिता फिरतू ने हत्या का तहरीर थाने में दिया था । पुलिस तभी से जांच में जुटी थी। सबसे बड़ी बात है की घटना के समय मृतक अरुण के जेब में उसकी मोबाइल मिला था जिससे पुलिस को जांच में आसानी हुई और मोबाइल नबर को सर्विलांस में लगाकर पता किया तो यह पता चला की संतोष की बहन से कई बार बात हुई है। तभी से पुलिस इन दोनों के तलाश में थी और शनिवार को सुबह क्षेत्र के बाजार से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर संतोष व नरेन्द्र को थाने लाई और दोनो को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया। इस संबध में बरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परीजनों ने दोनो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। जिसकी खोज में पुलिस लगी थी और सर्विलास की मदद भी मिली। शनिवार की सुबह पता चला बाजार में दोनो है। मौके पर पुलिस पहुंची हिरासत में लेकर थाने आई और जांच करने के बाद उन्हे जेल भेज दिया।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…