बलिया :– पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा मातहतों की जमकर क्लास ली। उन्होंने अपराध पर अंकुश न लगा पाने व जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वाले दो एसओ को फटकार लगाई। कहा कि चोरी व लूट की घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगे। इसके लिए गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्धों पर पैनी रखा जाए।
उन्होंने थानावार घटनाओं व उसमें हुई कार्रवाई की समीक्षा की। जिसमें सदर कोतवाली में हुई घटनाओं में कार्रवाई में हो रही विलंब पर क्लास लिया। कहा कि तय सीमा के अंदर कार्रवाई हो जिससे जनता को न्याय मिल सके। वहीं हल्दी व सहतवार थानाध्यक्षों को भी जमकर क्लास ली। इनके खिलाफ जनता ने समस्या न सुनने की शिकायत की थी। कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए। एसओ की क्षेत्र में ऐसी छवि हो कि जनता उसे नाम से पहचाने। आने वाले ईद त्योहार व रमजान को देखते हुए सुबह व शाम विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। कि महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित गति से निस्तारित किए जाए। वहीं छोटे-छोटे मामलों को गंभीरता से ले। इसके पूर्व उन्होंने सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित पटल को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव, सभी सीओ व एसओ मौजूद थे।