रामपुर। रविशंकर / ललित। आज दिनांक 12 जून 2016 को अंबेडकर पार्क में टी.ई. टी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि टीम याची हित को दृष्टिगत रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है।सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट 7 दिसंबर और 24 फरवरी को याचियों को एडहाॅक पर नियुक्ति का आदेश कर चुका है जिसमें राज्य सरकार द्वारा याचियो के ब्योरे में कमियां निकाली जा रही हैं।और नियुक्ति में विलंब किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल काउन्टर में कहा है कि याचियो के ब्योरे में तमाम प्रकार की विसंगतियां हैं।जिससे वे नियुक्तियां नहीं दे पा रहे हैं।जबकि सभी याची पूर्व में नियुक्त याचियो के अनुरूप ही याची बने हैं।सरकार द्वारा दाखिल इस काउन्टर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं से विधिक राय लेने के पश्चात संगठन ने इस काउन्टर के विरूद्घ सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे पुरजोर तरीके से सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और किसी भी याची का अहित नहीं होने देंगे।अन्त में उन्होंने कहा कि सभी याची शीघ्र अतिशीघ्र उन्हें अपना ब्योरा उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर रवि सक्सेना, देवराज सिंह, नरेश कुमार लोधी, प्रकाश नारायण, वीरेंद्र राजपूत, पवन कुमार शर्मा, इन्तेजार हुसैन, आदित्य सिन्हा आदि उपस्थित रहे।