Categories: Crime

नीरज परिहार के कलम से पिनाहट बाह की खबरे।

दबंग राशन डीलर ने ग्रामीणों को दौडा दौडाकर पीटा
=========== = = = = = =
आगरा-पिनाहट। ब्लाक क्षेत्र के थाना बसई अरेला के अन्तगर्त गॉव छतोलीपुरा में राशन डीलर के कोटे पर राशन लेने गये ग्रामीणों को राशन की जगह लाठियॉ मिली। राशन मॉगने पर ग्रामीणों को दबंग राशन डीलर ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उन्हें दौडा दौडाकर पीटा। अपनी जान बचाकर भागे पीडित दर्जनों ग्रामीणों ने दबंग डीलर के खिलाक कार्यवाही को लेकर एकत्रित होकर थाना बसई अरेला में हंगामा कर कार्रवाई की मांग की।
थाना बसई अरेला के गॉव छतोलीपुरा में डीलर शिवनाथ के यहॉ राशन का कोटा है। जिस राशन कोटे पर आसपास के गॉव के ग्रामीणों को सस्ते गल्ले का राशन वितरण किया जाता है। मगर रविवार को राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने गये ग्रामीणों को राशन की जगह राशन डीलर व उसके गुर्गो की लाठियॉ मिली। दबंग राशन डीलर के गुर्गो ने ग्रामीणों को लाठी डंडों से दौडा दौडा कर पीटा। जिसमें आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये। ग्रामीणों का आरोप है कि गॉव का राशन डीलर विक्रेता शिवनाथ द्वारा पिछले महीनों से ग्रामीणों को राशन वितरित नही किया गया है। जब ग्रामीण राशन लेने जाते है तो उनसे अभद्रता कर उन्है बिना राशन दिये भगा दिया जाता है। रविवार को राशन बॉटने के दिन आसपास के गॉव के दर्जनों ग्रामीण राशन लेने राशन डीलर की दुकान पर पहुचे। जहॉ ग्रामीणों द्वारा कुछ महीनों से राशन न बॉटने की बात कही गई।और समय पर राशन देने की मॉग की तो दबंग राशन डीलर आग बबूला होकर ग्रामीणों से गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो दबंग राशन डीलर के गुगौं ने लाठी डंडे  लेकर ग्रामीणों के उपर हमला बोल दिया। और ग्रामीणों को  दौडा दौडाकर पीटा। जिसमें ग्रामीण विक्रम , अशोक ,नत्थी, अभिलाख ,पूरन आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये उन्हौने अपनी जान बचाते हुए दबंग डीलर की करतूत की घटना पुलिस दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दबंग डीलर के पुत्र  को पकडकर थाने ले आई। अन्य भागने में सकल रहे। जहॉ दर्जनों पीडित आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाक कार्यवाही को लेकर थाना बसई अरेला में हंगामा  किया। थानाध्यक्ष बसई अरेला के द्वारा दबंग राशन डीलर के खिलाक कार्यवाही के आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए और उन्हौने दबंग राशन डीलर के खिलाक थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की। थानाध्यक्ष बसई अरेला सुनील कुमार का कहना है। कि डीलर के खिलाक ग्रामीणों ने तहरीर दी है जिसकी हम जॉच कर कार्यवाही करेगे। मामला मारपीट का है। इसी सन्दर्भ में क्षेत्रीय खादय अधिकारी महेश गौतम का कहना है राशन डीलर और ग्रामीणों के बीच हुए मारपीट की हम जॉच करेगे जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाक सख्त कार्यवाही की जायेगी।

ट्रेक्टर चालक दो युवकों को बंधक बनाकर ट्रेक्टर लूट ले गये बुलेरो सवार बदमाश।
== = = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट। थाना क्षेत्र के अन्तगर्त भदरौली चम्बल नहर की पुलिया के पास से शनिवार देर रात ट्रेक्टर के चालक परिचालक को बंधक बनाकर हथियारों से लैस बुलेरो सवार बदमाश ट्रेक्टर ट्रोली को लूटकर ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरबल पुत्र राजेन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी नरीपुरा थाना पिढौरा अपने ही गॉव के साथी हिम्मत सिंह पुत्र हरीशचन्द्र उम्र 32 वर्ष के सा‌थ शनिवार देर शाम अपने ट्रेक्टर ट्रोली में अपनी बुआ के यहा भूसा गेहू खाली करने पिनाहट के उटसाना गॉव गया था। तभी शनिवार देर रात करीब ढाई बजे लौटते समय भदरौली पिनाहट मार्ग स्थित चम्बल नहर पुलिया पर ट्रेक्टर के आगे एक बुलेरो सामने से आ गयी। और तभी बुलेरो से आधा दर्जन से अधिक असलाधारी बदमाशों ने उतरकर दोनों ट्रेक्टर चालक परिचालक को पकडकर हाथ पैर बॉधकर हथियारों के बल पर ट्रेक्टर ट्रोली को लूटकर भाग गये। बॉकी बुलेरों सवार बदमाशों ने बंधक बने दोनों युवको को बुलेरों में डाल दिया और जमकर लात घूसों से पिटाई की। और दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में थाना कतेहाबाद के आगरा कतेहाबाद मार्ग पर पलिया गॉव के पास सडक किनारे केंक कर भाग गये। जहॉ एक घण्टे बाद दोनों युवको को होश आने पर उन्हौने गॉव के पास बने कोल्ड स्टोर के चौकीदार के कोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजन दोनों युवको को लेने कतेहाबाद क्षेत्र पहुचे। और उन्है लेकर घर आये। पीडित चालक परिचालक ने अपने परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी भदरौली पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।थानाध्यक्ष पिनाहट ने बताया कि थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर लूट की कोई घटना नही हुई है और हमने अपने पुलिस कर्मचारियों की इसकी पूरी तरह जॉच करवायी है मगर ट्रेक्टर लूट के कोई साक्ष्य हमारे क्षेत्र में नही पाये गये है।

मैनपुरी क्षेत्र से लूटा ट्रक बसई अरेला क्षेत्र में मिला।
== = = = = = = = = = = = =
आगरा-बाह । आगरा से सीमेन्ट लेकर हरदोई जा रहे ट्रक को मैनपुरी के करहल के पास चालक परिचालक को बंधक बनाकर बुलेरो सवार हथियारों से लैस बदमाश ट्रक को लूटकर ले गये। वहीं यह खाली ट्रक लावारिस अवस्था में थाना बसई अरेला क्षेत्र के गॉव स्याही पुरा के पास खडा मिला जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी।
आगरा से सीमेन्ट लेकर हरदोई जा रहे ट्रक संख्या आर जे 05 जीबी 6177 को जिला मैनपुरी के कस्बा करहल के पास बुलेरो सवार हथियार बंद बदमाशों ने चालक मोहबत सिंह और परिचालक गोपाल को बंधक बनाकर कुछ दिन पूर्व लूट लिया था। और चालक परिचालक को बंधक बनाकर अपने साथ बुलेरों में डालकर ले गये थे। जिन्है बुलेरो सवार ट्रक लुटेरों ने किरोजाबाद के कानपुर हाईवे के पास बेहोशी की हालत में सडक किनारे केंक दिया था। वहीं शनिवार देर रात लूटा हुआ खाली ट्रक थाना क्षेत्र के गॉव स्याहीपुरा के पास आगरा बाह मार्ग पर सडक किनारे खडा था। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को लावारिस अवस्था में ट्रक खडे होने की सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ट्रक को बरामद कर थाने ले आयी। और ट्रक की बॉडी पर लिखे मालिक के कोन नम्बर पर ट्रक बरामद होने की सूचना दी। जिस पर ट्रक मालिक दीपक गुप्ता थाना बसई अरेला पहुचा और उसने पुलिस को ट्रक लुटने की पूरी जानकारी पुलिस को दी।

प्लाटून पुल पर फिर हुआ हादसा
== = = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट । क्षेत्र के चम्बल घाट प्लाटून पुल पर आये दिन रोजाना कोई न कोई हादसा होता रहता है। जबकि चम्बल घाट प्लाटून पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। मगर प्लाटून पुल ठेकेदार और कर्मचारी मोटी रकम लेकर अपने कायदे के लिए भारी वाहनों को प्लाटून पुल से दिन रात निकालते है। और भारी वाहनों के निकलने से पुल पर कई बार बडे हादसे हो चुके है जिसमें कई लोगों की जाने जाते जाते बची है। ऐसा ही मामला रविवार सुबह का है जहॉ ईटों से भरा ट्रेक्टर ट्रोली लेकर जा रहा था तभी अधिक बजन होने से प्लाटून पुल का स्लीपट एक तरक से उठ गया जिससे ट्रेक्टर ट्रोली का हुक टूट गया और धडाम से ट्रोली पुल के बीचोबीच गिर गयी। जिससे ट्रेक्टर चालक सहित नदी में जाते जाते बच गया। ट्रेक्टर ट्रोली बीच में कसने से काकी देर तक पुल के दोनों तरक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में दूसरा ट्रेक्टर ट्रोली बुलाकर ईटों को भरवाकर प्लाटून पुल पर कसी ट्रेक्टर ट्रोली को पुल से हटवाया गया तब जाके कही जाम खुल सका।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

19 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

20 hours ago