Categories: Crime

प्रेमिका से की बात और मार ली अपनी कनपटी में गोली

वाराणसी। दीक्षा सिंह। भदोही के एक युवक ने वाराणसी में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर पहुँच कर खुदखुशी कर ली।महाराजगंज (भदोही) के संदीप विश्वकर्मा (25) का वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती पहले अपने भदोही स्थित अपने ननिहाल में रहती थी। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उसे ननिहाल से घर ले आए। प्रेमी से मिलने व बात करने पर रोक लगा दी। इसी बात को लेकर संदीप का प्रेमिका से विवाद भी हुआ था।
मंगलवार को युवती के पिता व अन्य परिजन काम पर गए हुए थे। घर पर युवती अकेली थी।इसी बीच संदीप वहां पहुंचा। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई। इसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा संदीप लहुलूहान पड़ा था। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा मिला है। युवती के अनुसार युवक अपने साथ तमंचा लेकर आया था और उसे धमकाने के बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस ने संदीप के घरवालों को सूचना दे दी है। संदीप की महाराजगंजमें फर्नीचर की दुकान है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago