वाराणसी। दीक्षा सिंह। भदोही के एक युवक ने वाराणसी में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर पहुँच कर खुदखुशी कर ली।महाराजगंज (भदोही) के संदीप विश्वकर्मा (25) का वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती पहले अपने भदोही स्थित अपने ननिहाल में रहती थी। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उसे ननिहाल से घर ले आए। प्रेमी से मिलने व बात करने पर रोक लगा दी। इसी बात को लेकर संदीप का प्रेमिका से विवाद भी हुआ था।
मंगलवार को युवती के पिता व अन्य परिजन काम पर गए हुए थे। घर पर युवती अकेली थी।इसी बीच संदीप वहां पहुंचा। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई। इसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा संदीप लहुलूहान पड़ा था। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा मिला है। युवती के अनुसार युवक अपने साथ तमंचा लेकर आया था और उसे धमकाने के बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस ने संदीप के घरवालों को सूचना दे दी है। संदीप की महाराजगंजमें फर्नीचर की दुकान है।