Categories: Crime

पत्रकार को गाली व धमकी देने वाला दरोगा संजय साही पर कब होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में बने रहना बखुबी जानती है, उसे न तो मानवाधिकार का कोई खौफ रह गया है और न ही वर्दी की लाज का उन्हे कोई फिक्र है।  फैजाबाद में एक दारोगा के सरेआम महिला को गालियों से नवाजने की खबर के बाद अब सरेआम एक पत्रकार को दारोगा द्वारा धमकी और गाली गलौज करने का प्रकरण सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर चौकी के इंचार्ज दरोगा संजय शाही पिछले चार साल से इसी चौकी पर तैनात हैं और वाकायदा अपनी कुर्सी पर वे कुडंली मार कर बैठ गये हैं,, चार साल में पांच एसपी जिले में आये और गये लेकिन दारोगा संजय शाही पालिटिकल अप्रोच की वजह से अपनी जगह जमे रहे।

शायद इसी का नतीजा है कि अब वे आम जनता ही नहीं पत्रकार तक को नहीं बख्स रहे। मामला बाटा गली में दो लोगो के बीच रास्ते को लेकर विवाद का है। इस मामले में दोनो पक्षों में कहासुनी हुई तो किसी ने टीवी पत्रकार विवेक गुप्ता को फोन कर दिया। कवरेज के लिये विवेक जैसे ही मौके पर पहुंचे उसके कुछ देर बाद दारोगा संजय शाही भी घटना स्थल पर पहुंच गये। दोनो पक्षों की बात सुनने के बजाये पत्रकार विवेक पर ही टुट पड़े,, पत्रकार को उसकी अवकात दिखाने के साथ साथ धमकी दिया कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो। दारोगा ने फोन पर अपने किसी अफसर से बात करते हुये पत्रकार को बोला कि साहब इसे समझा लिजिये वरना यहीं अभी पटक पटक कर मारूंगा। दारोगा ने यहां तक पत्रकार को घुड़की दी कि मै वर्दी पहना हुआ हुं वरना मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है,, रिवाल्वर लेकर दौड़ा लुंगा और तुम कुछ कर नहीं पाओगे। भरे समाज में पत्रकार से बदसलुकी करने वाले इस दारोगा की जुबान ने वर्दी की सारी मर्यादा को पार कर दिया।
पीडि़त पत्रकार ने इस मामले की शिकायत एसपी से की और फोन के जरिये एडीजी ला एंड आर्डर से भी कर दिया है। आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटाने की हिमाकत आला अफसर कर पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगी लेकिन एक बात तो साफ हो गई है समाज में पुलिस वाले लोगो के साथ किस तरह से व्यवहार करते हैं यह इस वाक्ये में साफ देखने को मिल रहा।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

11 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

11 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

12 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

12 hours ago