Categories: Crime

सपा-कौएद की बढ़ती दिल्लगी से कहींं खुशी तो कहींं गम

ग़ाज़ीपुर। मोहम्मद इसराफिल। अंसारी बंधुओं व सपा के बीच बढ़ती दिल्लगी की खबर से पूर्वांचल का सियासी पारा गरम हो गया है। इस झुलसानें वाली भीषण गर्मी के माहौल में कई जनप्रतिनिधि प्रत्‍याशी व कार्यकर्ता भी लखनऊ हो रहे राजनैतिक उथल-पुथल से और तापमान बढ़ा रहे हैं। कही अंसारी बंधुओं के सपा से नजदीकियों से आने की खुशी है और कही इनके विरोध की राज‍नीति की रोटी सेकने वाले नेताओं के यहां गम का माहौल हो गया है क्‍योंकि अब वह विरोध की दुकान बंद हो जायेगी। सबसे ज्‍यादा सियासी पार मऊ, बलिया व गाजीपुर में चढ़ा हुआ है।

क्‍योंकि इन जनपदों में कौएद अपने दम पर किसी को जिता तो नही सकती है लेकिन बड़े से बड़े महारथियों को धूल चटाने की क्षमता रखती है। इसलिए कुछ सपा के महारथी बहुत पहले से ही अंसारी बंधुओं का सपा के हाईकमान के यहां पैरवी कर रहे थे और बाकी कुछ महारथी राजसभा के चुनाव के दिन उनके सामने हथियार डाल दिये। सपा के नजदीकियों के संबंध में कौएद के राष्टीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने PNN24 न्‍यूज ग़ाज़ीपुर को बताया कि जो भी होगा अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों से राय-मशविरा करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। सबसे ज्‍यादा चर्चा में मुहम्मदाबाद विधानसभा है। यहां से कौमी एकता दल के सिबगतुल्‍लाह अंसारी वर्तमान में सीटिंग एमएलए हैं। यह सीट करीब तीन दशकों से अंसारी बंधुओं के कब्‍जे में है। समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने प्रत्‍याशी राजेश राय उर्फ़ पप्‍पू का टिकट काटकर पार्टी के वर्तमान जिलाध्‍यक्ष राजेश कुशवाहा को उम्‍मीदवार घोषित किया है। राजेश कुशवाहा बड़े दम-खम व लाव-लश्‍कर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गये है। सपा का हवा बनाने के लिए राजेश कुशवाहा ने कई बड़े-बड़े सपा के सम्‍मेलन आदि कराये। इस संबंध में जिलाध्‍यक्ष राजेश कुशवाहा का कहना है कि सपा के मुखियां मुलायम सिंह का आदेश सर्वोपरि है। जो उनका आदेश होगा वह मेरे लिए शिरोधार्य होगा। राजनैतिक पंडितों का कहना है कि अगर सपा से कोई समझौता होता है तो निश्‍चित ही मुहम्‍मदाबाद के सपा प्रत्‍याशी का टिकट प्रभावित होगा।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

20 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago