Categories: Crime

सपा-कौएद की बढ़ती दिल्लगी से कहींं खुशी तो कहींं गम

ग़ाज़ीपुर। मोहम्मद इसराफिल। अंसारी बंधुओं व सपा के बीच बढ़ती दिल्लगी की खबर से पूर्वांचल का सियासी पारा गरम हो गया है। इस झुलसानें वाली भीषण गर्मी के माहौल में कई जनप्रतिनिधि प्रत्‍याशी व कार्यकर्ता भी लखनऊ हो रहे राजनैतिक उथल-पुथल से और तापमान बढ़ा रहे हैं। कही अंसारी बंधुओं के सपा से नजदीकियों से आने की खुशी है और कही इनके विरोध की राज‍नीति की रोटी सेकने वाले नेताओं के यहां गम का माहौल हो गया है क्‍योंकि अब वह विरोध की दुकान बंद हो जायेगी। सबसे ज्‍यादा सियासी पार मऊ, बलिया व गाजीपुर में चढ़ा हुआ है।

क्‍योंकि इन जनपदों में कौएद अपने दम पर किसी को जिता तो नही सकती है लेकिन बड़े से बड़े महारथियों को धूल चटाने की क्षमता रखती है। इसलिए कुछ सपा के महारथी बहुत पहले से ही अंसारी बंधुओं का सपा के हाईकमान के यहां पैरवी कर रहे थे और बाकी कुछ महारथी राजसभा के चुनाव के दिन उनके सामने हथियार डाल दिये। सपा के नजदीकियों के संबंध में कौएद के राष्टीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने PNN24 न्‍यूज ग़ाज़ीपुर को बताया कि जो भी होगा अपने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों से राय-मशविरा करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। सबसे ज्‍यादा चर्चा में मुहम्मदाबाद विधानसभा है। यहां से कौमी एकता दल के सिबगतुल्‍लाह अंसारी वर्तमान में सीटिंग एमएलए हैं। यह सीट करीब तीन दशकों से अंसारी बंधुओं के कब्‍जे में है। समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने प्रत्‍याशी राजेश राय उर्फ़ पप्‍पू का टिकट काटकर पार्टी के वर्तमान जिलाध्‍यक्ष राजेश कुशवाहा को उम्‍मीदवार घोषित किया है। राजेश कुशवाहा बड़े दम-खम व लाव-लश्‍कर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गये है। सपा का हवा बनाने के लिए राजेश कुशवाहा ने कई बड़े-बड़े सपा के सम्‍मेलन आदि कराये। इस संबंध में जिलाध्‍यक्ष राजेश कुशवाहा का कहना है कि सपा के मुखियां मुलायम सिंह का आदेश सर्वोपरि है। जो उनका आदेश होगा वह मेरे लिए शिरोधार्य होगा। राजनैतिक पंडितों का कहना है कि अगर सपा से कोई समझौता होता है तो निश्‍चित ही मुहम्‍मदाबाद के सपा प्रत्‍याशी का टिकट प्रभावित होगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago