Categories: Crime

चुनौती: फिर हुई दिनदहाड़े लाखों की लूट, सराफा व्यापारी को पिस्टल की मुठियां से किया जख्मी

ग़ाज़ीपुर। मोहम्मद इसराफिल अंसारी
सैदपुर। एक पखवारे के भीतर हुई तीन डकैती की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को चौंकाकर रख दिया है। लेकिन तीनों घटनाओं के किसी भी अपराधी को पकड़ने में पु‍लिस अ‍भी तक नाकाम बनी हुई है। खानपुर थानाक्षेत्र के अनौनी बाजार में मंगलवार को दोपहर हौसलाबुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े सराफा की दुकान को लूटकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी है। लूट के बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए मेहनाजपुर की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी रामकिशोर वर्मा, एसपी सिटी केपी गोस्वामी, प्रभारी क्षेत्राधिकारी मनमोहन पांडेय सहित तीन थानों की पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि नायकडीह के जुगनू सेठ की सराफा की दुकान भीमापार के पास अनौनी बाजार में है। सराफा व्‍यवसायी प्रतिदिन शाम को अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले जाते हैं। दुकान में जुगनू अपने घोघवां निवासी साले सिंटू व ददरा निवासी कारीगर अश्‍वनी वर्मा के साथ दुकान में मौजूद थे। उस समय दुकान में तीन लड़कियां आभूषण की खरीदारी करने के लिए आयी थीं। इस बीच करीब डेढ़ बजे एक पल्सर व एक अपाची बाइक पर सवार छह लुटेरे जुगनू की दुकान पर आ गये। एक बाहर खड़ा रहा शेष बदमाश  गमछे से अपना मुंह बांधे हुये दुकान में घुस आये। बदमाशों  ने असलहे से भयभीत करके दुकानदार को गाली देते हुए पिस्टल की मुठिया से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान खरीदारी करने आयीं तीनों लड़कियां भागने लगीं लेकिन लुटेरों ने पिस्टल से भयभीत कर उन्हें रोक लिया। फिर पिस्टल की नोंक पर दुकानदार से करीब पांच लाख रुपये मूल्‍य के गहनों को समेत कर बोरी में भर लिया। इसके अलावा दुकान के लाकर में मौजूद बिक्री के करीब एक लाख रूपये था वो भी उठा लिया ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago