Categories: Crime

दारूबाज पतियों से आजिज़ महिलाओं ने खोला मोर्चा, किया चक्का जाम

बिल्थरारोड बलिया।अरविंद सिंह व अनमोल आनंद। देवरिया-मऊ बलिया सीमावर्ती क्षेत्र के संगम पर स्थित उभांव थाना क्षेत्रों मे जगह-जगह पुलिस संरक्षण मे चल रही कच्ची शराब की भट्टीयों से सस्ती दर पर शराब सेवन करने वाले गरीब तबके के पतियों से आजीज महिलाओं ने आज पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला और चक्का जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाएं। महिलाओं के आक्रोशित इस कड़े रूप से नगर व क्षेत्र मे आम चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के दारूबाजॅ पत्तियों की महिलाओं का सब्र टूट कर उस समय उग्र रूप ले लिया जब हफ्तों से दारूबाजों के घरों मे फाका-कसी बन गई और चुल्हे तक नही जले।आक्रोशित महिलाओं ने शराब की भट्टीयां बन्द कराने मे असफल उभांव पुलिस के विरूद्ध मोर्चा खोलकर अवायां गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ली से चक्का जाम कर आवागमन बाॅधित कर दिया।जिससे घण्टों मुख्य मार्ग का आवागमन बाॅधित रहा।आक्रोशित महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस को चेताया कि शराब की भट्टीयां बन्द नही हुई और बदस्तूर जारी रहा तो हम घरों की शराबी पत्तियों से “जितने भी पिटाएगें -उतना ही हम पुलिस को पिटेंगे।चक्का जाम की खबर पाकर पहुंची उभांव पुलिस को महिलाओं का आक्रोश देखकर हाथ-पाँव फूलने लगे।पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर चक्का जाम हटवाया।
बताया जाता है कि बिल्थरारोड तहसील के उभांव थाना क्षेत्र कच्चीयाॅ शराब बबनाने मे अव्वल है।इस क्षेत्र के चट्टी चौराहा शहर देहात व ईंट के भट्टो तक कच्ची शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है।यहां पुलिस व आबकारी विभाग का उन शराब भट्टीयों पर संरक्षण प्राप्त है।इस धंधे के संचालक पुलिस को मोटी रकम की चढ़ावा चढ़ा कर अपनी धंधा बदस्तूर जारी रखे है।इन शराब की देशी भट्टीयों से सस्ते दर पर उपलब्ध इस दारू को रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले तबके के लोग इसके सेवन का शिकार होते जा रहे है और अपनी कमाई के 75% खर्च कर फटहाली की जिन्दगी जी रहे है।उनके घरो में भुखमरी की स्थिति बनती जा रही है।यही नही कच्ची शराब के नसे मे धुत्त ये गरीब तबका अपने घर की महिलाओं को मार-पीट की घटनाओं से भी चुकते नही।जिसके परिणाम क्षेत्रीय ऐसे घरों की महिलाएं अपनी शराबी पत्तियो से टंग आकर अवैध भट्टीयों को बन्द कराने के बूते पुलिस के विरूद्ध आक्रोशित होने लगी।जो आम चर्चा का विषय बना हुआ है।
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago