Categories: Crime

आगरा -सपा नेता को दी थाने में थर्ड डिग्री

आगरा। शीतल सिंह “माया”। मकान मालिक और किराएदार के विवाद में पुलिस काजी बन गई। किराएदार को थाने बुलाकर मकान खाली करने की कहा गया। अस्सी साल से किराएदार होने का हवाला देने पर सपा कार्यकर्ता को थर्ड डिग्री की यातनाएं दी गई। सपा नेताओं की सिफारिश को ताक पर रख दिया। सपा कार्यकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने 25 हजार रुपये लेने के बाद उसे थाने से छोड़ा।

एमएम गेट के शीतला गली निवासी सपा कार्यकर्ता आलोक वर्मा के 1200 वर्ग गज में उन समेत 30 परिवार रहते हैं। उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। प्रॉपर्टी के मालिक ने पुलिस से मिलकर घर खाली कराने को उन पर दबाव बना रहा था। मंगलवार की दोपहर बारह बजे एमएम गेट पुलिस ने उनके चाचा सत्तूराम को बुलाया। चाचा से उसे थाने बुलाकर हवालात में डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उन पर मकान छोड़कर जाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने सपा नेताओं को फोन कर घटना की जानकारी दी। सपा नेताओं ने एसओ को फोन किया तो पुलिस ने उसका फोन अपने कब्जे में कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें थर्ड डिग्री दी गई। दो सिपाहियों ने उनकी गर्दन अपने पैरों के बीच फंसा ली, दो ने उनके पैर पकड़ लिए। इसके बाद उनके कूल्हों पर पुलिस ने लाठी बरसाई। शाम सात बजे तक एसओ के नेतृत्व में तीन बार उनकी अमानवीय पिटाई की गई। उन्हें रात में घर खाली करके जाने की कहा गया। पुलिस ने सपा नेताओं की सिफारिश तक नहीं मानी। आलोक वर्मा का आरोप है कि पुलिस ने 25 हजार रुपये लेकर थाने से छोड़ा। सपा नेत्री कुंदनिका शर्मा ने बताया कार्यकर्ता को थाने में थर्ड डिग्री देने की शिकायत आइजी जोन डीसी मिश्र से की। उन्होंने एसएसपी को जांच के निर्देश दिए। पीड़ित का मेडिकल कराने को देर रात सपा नेत्री ने एमएम गेट थाने पहुंच गई।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago