Categories: Crime

पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध महिला ने दी जान

थाना जगदीशपुरा के विलासगंज में पड़ोसी से विवाद में पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध महिला कुसुमलता (35) ने केमिकल पी लिया। गुरुवार दोपहर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर, पुलिस सक्रिय होती तो महिला जान नहीं देती। मगर, पुलिस ने लापरवाही भरा रवैया अपनाया। विलासगंज निवासी राजू जूता कारीगर है। उसके दो बेटे और दो बेटी हैं। छह महीने पहले ही वह परिवार के साथ रहने आया था। राजू का आरोप है कि पड़ोसी सूरज का परिवार उसकी पत्नी कुसुमलता को मकान खाली करने के लिए धमका रहे थे।


इसका कुसुमलता ने विरोध किया। 13 जून को सूरज के बेटे आकाश, टिंकू, पत्नी केला देवी, टिंकू पुत्र अजय, पूरन, उसकी बेटी ने हमला बोल दिया। घर में घुसकर कुसुमलता सहित अन्य परिवारीजनों के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत सौ नंबर पर की। चीता मोबाइल के सिपाही पहुंच गए। पुलिस उनसे चौकी पर आने की कहकर वापस चली गई। 14 जून की सुबह चौकी पर गईं तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। शाम को कुसुमलता तहरीर दे आई। भतीजे हर्ष ने बताया कि कुसुमलता ने पुलिस से यह भी कहा कि अगर, उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह जान दे देगी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को आरोपी पक्ष ने फिर से हमला बोल दिया। तहरीर वापस नहीं लेने पर बेटी को अगवा कर जान से मारने की भी धमकी दी। इस दौरान कुसुमलता से जमकर मारपीट की। इससे ही आहत होकर उसने टायलेट क्लीनर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। दोपहर में उनकी मौत हो गई।
पांच के खिलाफ दी तहरीर
जगदीशपुरा थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि राजू ने आकाश, पिंकू, केला, पूरन और भारती के खिलाफ तहरीर दी है। उनके खिलाफ मारपीट और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

14 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago