Categories: Crime

आगरा- नशे के लिए किशोर की हत्या

सदर के कैंट क्षेत्र में बुधवार रात को नशा करने के लिए सॉल्यूशन नहीं देने पर 15 वर्षीय आरिफ पर एक युवक ने हमला बोल दिया। उसके सिर पर बियर की बोतल मार दी। इसके बाद नुकीली वस्तु से पेट पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के भागलपुर निवासी आरिफ पुत्र अशरफ और उसका भाई जाविद आगरा कैंट स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहते थे। कबाड़ बीनकर गुजारा करते थे। काछीपुरा का पवन अग्रवाल भी कैंट क्षेत्र में कबाड़ बीनता था। थाना सदर की पुलिस ने बताया कि पवन सॉल्यूशन (पंक्चर जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल) को कपड़े में लगाकर सूंघकर नशा करने का आदी था। बुधवार रात तकरीबन तीन बजे आरिफ अपने भाई के साथ फुटपाथ पर सो रहा था। तभी पवन अपने एक साथी के साथ आ गया। पवन ने आरिफ से सॉल्यूशन मांगा। मगर, उसने मना कर दिया। विवाद बढ़ा तो बियर की बोतल आरिफ के सिर में मार दी। इसके बाद नुकीली वस्तु पेट में मारकर भाग गया। आरिफ के लहूलुहान होने पर लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह 10 बजे आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया।
जेल में बंद है पिता
आरिफ का पिता अशरफ जेल में बंद है। उसे जीआरपी ने चोरी के आरोप में एक महीने पहले गिरफ्तार किया था। आरिफ की मां रेशमा धौलपुर में अपने परिचित के यहां पर रह रही थी। बुधवार रात को वह उससे मिलने आई थी। रेशमा ने बताया कि 16 साल से वह फुुटपाथ पर रह रही है। अशरफ तमिलनाडू के नाम से जाना जाता है। उसके दो बेटे और हैं। सात बेटियां हैं।
बच्चों से लेकर बड़ों में लत
कैंट स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इनमें से ज्यादातर कबाड़ बीनने वाले और भीख मांगने का काम करते हैं। लोगों ने बताया कि कबाड़ की बिक्री कर जो पैसा मिलता है उससे नशे का सामान खरीदते हैं। साल्यूशन की ट्यूब मथुरा से 50 रुपये में खरीदकर लाते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों में यह लत है। इसके अलावा व्हाइटनर (स्याही से लिखा मिटाने वाला) भी नशे में काम आता है। नशा करने के बाद भूख लगती है न थकान होती है।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago